अकबरनगर : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में सोमवार को सुबोध यादव कि पत्नी इंदु देवी ने अपने दरवाजे पर पड़ोसी को बकरी बांधने से मना किया, तो उसे पीटकर बेहोश कर दिया. जानकारी मिलने पर उसका बेटा घर आया और मां को लेकर शिकायत दर्ज कराने अकबरनगर थाना पहुंचा. पीड़िता के बेटे का आरोप है कि थाना में बिना उसकी शिकायत सुने ही डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद वह मां को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचा. वहां तीन घंटे बाद उसे होश आया.
इसके बाद वहीं से उसकी मां ने डीआइजी से फोन पर न्याय की गुहार लगायी. डीआइजी के निर्देश पर सुलतानगंज थाना की पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में एक छोटे बच्चे के साथ थी. पड़ोसी राजकिशोर यादव की पत्नी कल्याणी देवी ने उसके दरवाजे पर बकरी बांध दी. मना करने पर राजकिशोर के पुत्र सौरव, गौरव व पुत्री स्वटी कुमारी उसे घर से खींचकर बेहरमी से पिटाई करने लगे. पिटाई से बेहोश हो जाने पर उसे सड़क किनारे छोड़ दिया.