भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक से मौलानाचक जाने वाले रोड में रेलवे लाइन के पास गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने ससुराल आये युवक को दो बाइकसवारों ने गोली मार दी. युवक ने सिर्फ इतना कहा था जाम है, जरा आराम से चलो. घायल युवक को इलाज के लिए मायागंंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. यूपी के मेरठ जिला के काशीनगर निवासी मो सद्दाम (25) वर्तमान में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतुवाबाड़ी स्थित अपने ससुराल में रह रहा है. मो सद्दाम के साला मो फैयाज की माने तो वह अपने बहनोई और भाई मो शाहनवाज के साथ लोहापट्टी स्थित बाजार में घर की पुताई कराने के लिए पुट्टी लेने आया हुआ था. रास्ते में कुछ बाइक सवार जल्दी से जाम से निकलना चाह रहे थे. दोनों की जल्दबाजी देख बाइक पर बीच में बैठे मो सद्दाम