भागलपुर : महाष्टमी पर गुरुवार को देर शाम आधे घंटे हुई मूसलधार बारिश ने 2013 की याद ताजा कर दी. लोगों को लगने लगा कि कहीं बारिश दशहरा मेले का मजा न किरकिरा कर दे. मौसम विभाग ने नवमी व दशमी पर भी बारिश की संभावना जतायी है. शाम को बारिश ने बदला मौसम एक ओर जहां गुरुवार को आधे घंटे मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली,
वहीं दशहरा मेला की धूम पर पानी फिरने लगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे दिनभर गर्मी बनी रही और शाम को बारिश हुई, तो मौसम में ठंडक घोल गया. आर्दता 91 प्रतिशत रही, तो हवा की गति 0.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के अनुसार नवमी व दशमी को हल्की बारिश की संभावना है. बादल छाये रहने से उमस बरकरार रहेगी. हालांकि लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी.