भागलपुर: चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग और ड्यूटी के कारण बैंक व पोस्टऑफिस का कामकाज 27 अप्रैल तक प्रभावित रहने की संभावना है. इसकी शुरुआत 18 अप्रैल यानी, गुड फ्राइडे की छुट्टी से है. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 19 अप्रैल को बैंकिंग कामकाज आधी बेला, 20 अप्रैल रविवार की छुट्टी रहेगी.
इसके बाद 21 अप्रैल को एक दिन के लिए ग्राहकों के लिए बैंक व पोस्टऑफिस खुले रहेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल को अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की ड्यूटी के लिए पैसा लेने जाना होगा. 23 अप्रैल को हर हाल में मतदान केंद्र तक जाने के लिए ब्लॉक में रिपोर्ट करना है. 24 अप्रैल चुनावी ड्यूटी, 25 अप्रैल को मतदान केंद्र से लौट कर बैंक पहुंचना संभव नहीं है. 26 अप्रैल को आधी बेला ही ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलेगी. इसके बाद 27 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी. 28 अप्रैल से बैंक व पोस्टऑफिस में सामान्य रुप से कामकाज सुचारु हो सकेगा.