सुलतानगंज : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा भक्तों ने आस्था,श्रद्धा के साथ की. सुलतानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में नवरात्र के पूरे दिन महाआरती हो रही है. महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ देखी जा रही है. पूरे नगर में दुर्गा सप्तशती के महामंत्र से वातावरण गूंजित हो रहा है. प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. नवरात्र में सैकड़ों कांवरिया गंगा जल लेकर सोमवार को देवघर रवाना हुए. तिलकपुर दुर्गा स्थान में भी मां दुर्गा की भव्य आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
नवगछिया : दुर्गा पूजा पर नवगछिया नगर पंचायत के लोगों को करोड़ों रुपये की लागत वाली योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नवगछिया के तीन वार्ड के निवासियों को सर्वप्रथम शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. तीन वार्डों वार्ड नंबर 17, 22, 23 में सर्वप्रथम हर घर नल जल योजना को लागू किया जायेगा. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में शुद्ध पेयजल की लागत 24 लाख रुपये है.
इस कार्य का विभागीय स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. आये दिन अन्य वार्ड क्षेत्रों में इस योजना को लागू कराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी.
आठ लाख की लागत से बनेंगे 13 सामुदायिक शौचालय : नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, छह, सात, आठ, नौ, दस, पंद्रह, 20, 22 में एक – एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है, तो वार्ड नंबर 23 में दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर यादव ने बताया कि प्रत्येक शौचालय की लागत आठ लाख के लगभग है.
प्रत्येक शौचालय में बिजली, पानी समेत अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. प्रथम चरण में कुल 13 शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही टेंडर होना है. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत को जल्द ही पूरी तरह से खुले में शौचालय जाने से मुक्त कर दिया जायेगा.