रविवार की सुबह नवगछिया पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों का सौंप दिया. सूचना मिलने पर शनिवार देर रात पहुंचे मृतका के पिता कटिहार के इमरजेंसी कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश दुबे रविवार को दोपहर बाद बेटी का शव लेकर अपने पैतृक आवास यूपी के गाजीपुर चले गये.
इसके बाद वह नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार संतोष धर्मकांटा के पास एक ट्रक ने लापरवाही से अचानक ट्रक रोक दिया. पीछे से आ रही स्काॅर्पियो के चालक ने भी अपनी गाड़ी रोकने के लिए जोरदार ब्रेक लगाया. तभी उसके पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्काॅर्पियो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे स्काॅर्पियो के परखचे उड़ गये. स्काॅर्पियो पर नौ लोग सवार थे.