भागलपुर/कहलगांव : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़े की राशि बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को कहलगांव प्रखंड कार्यालय के बैंक खाते से 13 करोड़ के फर्जीवाड़े की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी. कहलगांव के बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक व सृजन को आरोपित बनाया गया है. इससे पहले शाहकुंड, जगदीशपुर, गोराडीह, सन्हौला व पीरपैंती बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
Advertisement
कहलगांव में 13 करोड़ के फर्जीवाड़े का केस
भागलपुर/कहलगांव : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़े की राशि बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को कहलगांव प्रखंड कार्यालय के बैंक खाते से 13 करोड़ के फर्जीवाड़े की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी. कहलगांव के बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक व सृजन को […]
बैंक ने जमा नहीं किया पांच चेक : कहलगांव प्रखंड कार्यालय का एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा व दूसरा खाता इंडियन बैंक में है. बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 2000 में खाता खोला गया था, जबकि इंडियन बैंक में वर्ष 2007 में. बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में बीडीओ के द्वारा कई चेक जमा करने के लिए भेजे गये थे, लेकिन उनमें पांच चेक बैंक ने जमा ही नहीं किया. जब भी राशि निकासी के लिए चेक बैंक को भेजा गया, उससे पहले सृजन ने सरकारी खाते में राशि जमा करा दी. इसी तरह इंडियन बैंक के द्वारा भी हेराफेरी की गयी.
सीबीआइ कर रही जांच : सृजन मामले की जांच सीबीआइ टीम कर रही है. संभावना है कि जल्द ही कहलगांव के 13 करोड़ की हेराफेरी का मामला भी सीबीआइ के जिम्मे चला जायेगा. इसके बाद इसकी गहनता से जांच शुरू होगी.
शाहकुंड, जगदीशपुर, गोराडीह, सन्हौला व पीरपैंती प्रखंड द्वारा दर्ज करायी जा चुकी है प्राथमिकी
1200 करोड़ पार कर चुका है घोटाला
बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक व सृजन को बनाया गया आरोपित
19 मुकदमे सृजन मामले में हो चुके हैं दर्ज
अब तक 17 आरोपित गिरफ्तार
सृजन की सचिव हैं फरार
प्रखंड कार्यालयों से
हुए घोटाले के खुलासे
सन्हौला : 23 करोड़
गोराडीह : 4 करोड़
शाहकुंड : 8 करोड़
पीरपैंती : 9 करोड़
जगदीशपुर : 8 करोड़ 88 हजार
कहलगांव : 13 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement