10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे निकालनेवाले की हुई पहचान जमा करनेवाले के निशान भी नहीं गुत्थी

ऐसी क्या थी वजह,खाते में पैसे जमा करनेवाले पर्दे के पीछे ही रहे भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा सरकारी खातों से करोड़ों की राशि के फर्जीवाड़े मामले में अबतक कई खुलासे हो चुके हैं. लेकिन इस घटना में कई बातें अभी भी रहस्य की तरह ही है. ऐसे ही रहस्य के रूप […]

ऐसी क्या थी वजह,खाते में पैसे जमा करनेवाले पर्दे के पीछे ही रहे

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा सरकारी खातों से करोड़ों की राशि के फर्जीवाड़े मामले में अबतक कई खुलासे हो चुके हैं. लेकिन इस घटना में कई बातें अभी भी रहस्य की तरह ही है. ऐसे ही रहस्य के रूप में राशि जमा करनेवाले भी हैं. विभिन्न खातों से राशि जिन खातों में सीधे ट्रांसफर की गयी, उनकी पहचान तो कर ली गयी है. मगर समय-समय पर सरकारी खातों में पैसे जमा भी किये जाते थे. पैसे जमा करने कौन आते थे.
उनकी पहचान अभी होना बाकी है. प्रशासन भी इसका पता नहीं लगा पाया है. सूत्र बताते हैं कि जब एसआइटी को सृजन मामले की जांच मिली, तो तत्काल मिले दोषी और सरकारी खाते से अन्य खातों में राशि ट्रांसफर तक तो जांच पहुंच चुकी थी. लेकिन सरकारी खातों में समय-समय पर पैसे जमा भी कोई कर जाता था. वह कौन था इसका जवाब एसआइटी जब तक ढूंढ़ती, मामला सीबीआइ के हवाले चला गया.
इसलिए होते थे पैसे जमा
सरकारी खाते में संबंधित विभाग सिर्फ योजना की राशि जमा ही नहीं करता था. योजना पर खर्च करने के लिए पैसे निकालता भी था. दूसरी ओर सरकारी खाते को घोटालेबाज खाली कर रखा करता था. यानी पैसे का पूरा इस्तेमाल. जैसे ही सरकारी विभाग से पैसे निकालने के लिए चेक जारी होते, इसकी सूचना घोटालेबाजों को मिल जाती थी. इससे पहले कि चेक डिस्ऑनर हो जाये, सरकारी खाते में किसी के माध्यम से पैसे भेज दिये जाते थे. भू-अर्जन के खाते में सृजन द्वारा राशि जमा करने के साक्ष्य मिले हैं. इससे सरकारी विभागों को यह आशंका भी नहीं हो पाती थी कि पैसे गायब भी हुए थे.
ऐसी भी है चर्चा. चर्चा है कि खाते से खाते में राशि ट्रांसफर तो कर ली जाती थी, लेकिन जब जमा करने की नौबत आती थी, तो अक्सर कैश जमा कराया जाता था. इसके लिए घोटालेबाज मार्केट (जहां-जहां बांट रखा था पैसा) से पैसे बटोर लाते थे. यह काम पूरी तरह विश्वास पर चलता था. एक फोन गया और पैसे हाजिर. इसके बाद सरकारी खाते में जमा कराने के लिए भेज दिया जाता था. कई बार मुख्य घोटालेबाज अपने स्टाफ को भेजकर पैसे जमा करा जाता था.
कहलगांव बीडीओ ने कोतवाली थाने में बीओबी, इंडियन बैंक व सृजन पर दर्ज करायी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें