जमा राशि का समय पूरा होने के बाद राशि वापस मांगने पहुंची थीं महिलाएं, नहीं था कोई जवाब देनेवाला
Advertisement
सृजन का फर्जीवाड़ा अपना पैसा वापस मांगने तीन सौ महिलाएं पहुंचीं सृजन
जमा राशि का समय पूरा होने के बाद राशि वापस मांगने पहुंची थीं महिलाएं, नहीं था कोई जवाब देनेवाला भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति में मंगलवार को सच्चिदानन्द नगर की तकरीबन तीन सौ महिलाओं का हुजूम उपड़ पड़ा. सभी महिलाएं सृजन का पासबुक लिये अपने जमा की गयी राशि वापस लेने […]
भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति में मंगलवार को सच्चिदानन्द नगर की तकरीबन तीन सौ महिलाओं का हुजूम उपड़ पड़ा. सभी महिलाएं सृजन का पासबुक लिये अपने जमा की गयी राशि वापस लेने के लिए पहुंची थीं. इन महिलाओं का सवाल था कि उनका पैसा वापस कब मिलेगा, लेकिन उनको जवाब देनेवाला कोई नहीं था. सृजन के पदाधारक फिलहाल बाहर हैं. जिला प्रशासन अपने अंदर सृजन को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था में इन्वेंट्री का काम करा रहा है.
कई बार महिलाओं ने सृजन का गेट पीटा और गार्ड द्वारा खोले जाने पर अंदर जाने का प्रयास भी किया. लेकिन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के कारण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. महिलाओं की भीड़ देख मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी तरूण केशरी अपने चेम्बर से बाहर आये तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और कही कि हमारा क्या होगा हाकिम. पेट काटकर पांच से 10 वर्ष तक प्रति माह दो सौ से चार सौ की राशि अपने बुरे दिनों के लिए जमा की थी. इस पर सीओ ने उनको अपनी बात लिखित में देने को कहा और जिला मुख्यालय तक उनकी बात को पहुंचाने का आश्वासन दिया. उस वक्त लगा सृजन गेट के बाहर बहुत देर तक सीओ को महिलाओं ने घेरा बनाकर बंधक बना लिया. फिर सीओ के आश्वासन पर महिलाएं मान तो गयी लेकिन उन्हें संतोष नहीं हुआ. अंतत: महिलाएं बोझिल मन से घर लौट गयीं.
सृजन में हुए घोटाले की सजा हम क्यों भुगतें
सीओ तरुण केशरी ने कहा महिलाओं की जो समस्या है उसे जिले के उच्चाधिकारी तक पहुंचाया जायेगा. और जो दिशा-निर्देश मिलेगा, उस पर पहल की जायेगी.
दो से तीन लाख तक भी एक खाता में है जमा
अधिकतर महिलाओं के खाते में दो से तीन लाख रुपये जमा है. उन महिलाओं की स्थिति और भी बदतर हो गयी है जिसने अपने आसपास की महिलाओं को प्रोत्साहित कर सृजन से जोड़ा है और पैसा जमा कराया है. इन पर वे महिलाएं राशि लौटाने के लिए दबाव बना रही हैं. उपस्थित बीणा देवी, रूबी देवी, सुनिता देवी, माला देवी, कुन्ती देवी, शकुन्तला देवी, उषा देवी, पुनम देवी, नीलम शर्मा, आशा देवी, कुनकुन देवी, सुखमणी देवी, देवकी देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, माला देवी, पिंकी देवी, आदि ने कहा कि जीवन में ऐसा धोखा हमने कभी नहीं खाया था. अब न हम घर का रहे न घाट के. अपने घर वाले से चुरा कर राशि जमा की है. अब घर वाले भी कोसते हैं और हम भी बरबाद हो गये. यदि हमें राशि नहीं मिली तो हम यहां आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement