11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरनी दल फॉर्म में, शोहदों में खौफ

भागलपुर : शहर में छेड़खानी पर लगाम लगाने और शोहदों की खबर लेने के लिए शेरनी दल की लगातार गश्त होती रहती है. खासकर शोहदों के अड्डों वाली जगह पर शेरनी दल की विशेष नजर होती है. सोमवार को शेरनी दल ने तीन मनचलों को पकड़ा. इनमें से दो मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में हाथ में […]

भागलपुर : शहर में छेड़खानी पर लगाम लगाने और शोहदों की खबर लेने के लिए शेरनी दल की लगातार गश्त होती रहती है. खासकर शोहदों के अड्डों वाली जगह पर शेरनी दल की विशेष नजर होती है. सोमवार को शेरनी दल ने तीन मनचलों को पकड़ा. इनमें से दो मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में हाथ में ग्रीटिंग कार्ड व फोटो लेकर अपनी प्रेमिका ढूंढ रहे थे. एक एसएम कॉलेज के पास से आती-जाती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के दौरान पकड़ा गया. तीनों को पकड़ कर महिला थाने लाया गया,

जहां तीनों के अभिभावक को बुलाकर तीनों के करतूतों के बारे में बताया गया. फिर बाद में तीनों से पीआर बांड भरा कर छोड़ा गया. प्रभारी रीता कुमारी की अगुवाई में शेरनी दल सोमवार को दोपहर बाद एक बजे मारवाड़ी कॉलेज कैंपस पहुंचा. यहां पर हाथों में लव ग्रीटिंग कार्ड व लड़की की फोटो लिये अपनी प्रेमिका का इंतजार करते दो युवक पकड़े गये. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विष्णु कुमार व समीर कुमार (दोनों क्रमश: टीएनबी कॉलेज के बीए पार्ट थर्ड व बीए पार्ट वन के छात्र) बताया.

इसके बाद शेरनी दल का दस्ता दोपहर बाद ढाई बजे एसएम कॉलेज पहुंचा. यहां पर दस्ते ने देखा कि एक युवक आती-जाती छात्राओं पर अश्लील कमेंट कर रहा है. उसने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक कुमार बताया.

तीन को पकड़ा, चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ा
दीदी आगे से इधर नहीं आयेंगे
शेरनी दस्ते ने एसएम कॉलेज रोड पर छात्राओं को देख लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाने वाले तीन मनचलों की जम कर खबर ली. इन तीनों से जब दस्ते ने पूछा तो तीनों एक साथ बोले कि ‘दीदी आगे से इधर नहीं आयेंगे.’ इसके बाद दस्ते की प्रभारी रीता कुमारी ने तीनों को चेतावनी देते छोड़ दिया कि आगे मिले तो सीधे थाने जाओगे.
जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर : एसएसपी मनोज कुमार : एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शहर में छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए सशस्त्र शेरनी दल का गठन किया गया है. जल्द ही दल का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा, ताकि महिलाएं और लड़कियां फोन कर अपने साथ ही रहे छेड़खानी व अन्य समस्याओं के बारे में बता सकें.
शेरनी दल में जो शामिल हैं : दस्ते में एएसआइ सावित्री कुमारी व कांस्टेबल शोभामणि कुमारी, श्वेता भारती, अमृता कुमारी, निर्मला कुमारी, अलका कुमारी, किरण कुमारी, रूमल कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें