भागलपुर : शहर में छेड़खानी पर लगाम लगाने और शोहदों की खबर लेने के लिए शेरनी दल की लगातार गश्त होती रहती है. खासकर शोहदों के अड्डों वाली जगह पर शेरनी दल की विशेष नजर होती है. सोमवार को शेरनी दल ने तीन मनचलों को पकड़ा. इनमें से दो मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में हाथ में ग्रीटिंग कार्ड व फोटो लेकर अपनी प्रेमिका ढूंढ रहे थे. एक एसएम कॉलेज के पास से आती-जाती महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के दौरान पकड़ा गया. तीनों को पकड़ कर महिला थाने लाया गया,
जहां तीनों के अभिभावक को बुलाकर तीनों के करतूतों के बारे में बताया गया. फिर बाद में तीनों से पीआर बांड भरा कर छोड़ा गया. प्रभारी रीता कुमारी की अगुवाई में शेरनी दल सोमवार को दोपहर बाद एक बजे मारवाड़ी कॉलेज कैंपस पहुंचा. यहां पर हाथों में लव ग्रीटिंग कार्ड व लड़की की फोटो लिये अपनी प्रेमिका का इंतजार करते दो युवक पकड़े गये. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विष्णु कुमार व समीर कुमार (दोनों क्रमश: टीएनबी कॉलेज के बीए पार्ट थर्ड व बीए पार्ट वन के छात्र) बताया.
इसके बाद शेरनी दल का दस्ता दोपहर बाद ढाई बजे एसएम कॉलेज पहुंचा. यहां पर दस्ते ने देखा कि एक युवक आती-जाती छात्राओं पर अश्लील कमेंट कर रहा है. उसने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक कुमार बताया.