19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-80 सहित सड़कों की हालत जर्जर, मांगी गयी रिपोर्ट

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि एनएच-80 सहित तमाम सड़कों की हालत जर्जर है. सड़कों को चलने लायक बनाने के लिए विभाग को काम करना होगा. अगली बार संबंधित विभाग के अभियंता विभिन्न सड़कों की दूरी वाइज रिपोर्ट लेकर आयेंगे. इससे लंबित पड़े सड़क के बारे में विचार हो सके. वह प्रमंडलीय […]

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि एनएच-80 सहित तमाम सड़कों की हालत जर्जर है. सड़कों को चलने लायक बनाने के लिए विभाग को काम करना होगा. अगली बार संबंधित विभाग के अभियंता विभिन्न सड़कों की दूरी वाइज रिपोर्ट लेकर आयेंगे. इससे लंबित पड़े सड़क के बारे में विचार हो सके. वह प्रमंडलीय सभागार में सोमवार को विकास से संबंधित समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भागलपुर से होकर फोर लेन का निर्माण होना है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है. एनएच-80 की जगह-जगह जर्जर होने के कारण भी वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है.

शिक्षा को लेकर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्वक पढाई कराने पर बल दिया. कमिश्नर ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये और कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के होने की जांच हो. मौके पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, बांका डीएम कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर चौकीदार रहेंगे अलर्ट. आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था नियंत्रण में रहे, इसके लिए चौकीदार को अलर्ट रखा जाये. चौकीदार संबंधित संवेदनशील क्षेत्र के मंदिर-मसजिद पर नजर रखेंगे और शांति भंग करनेवालों की धरपकड़ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें