27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर के घर से 591 बोतल शराब बरामद

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपाड़ा गांव से शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे प्रो विनोदानंद झा के घर के एक कमरे से लगभग 19 कार्टन (591 बोतल) शराब बरामद की गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधे से जुड़े लोग भाग निकले. प्रोफेसर अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं. उन्होंने अपने […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपाड़ा गांव से शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे प्रो विनोदानंद झा के घर के एक कमरे से लगभग 19 कार्टन (591 बोतल) शराब बरामद की गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधे से जुड़े लोग भाग निकले. प्रोफेसर अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं.

उन्होंने अपने घर की देखरेख की जिम्मेदारी गांव के ही सुमन सिंह के पुत्र आशीष सिंह काे दे रखी थी. ग्रामीणों का कहना है कि आशीष ही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि 180 एमएल की 431 बोतल, 375 एमएल की 159 बोतल शराब बरामद की गयी है. इतनी भारी मात्रा में शराब नारायणपुर कैसे पहुंची इसका पता लगाया जा रहा है. इस धंधे में गृहस्वामी की संलिप्तता है या नहीं, पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें