7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मोबाइलों में एक्टिवेट हो रहे सिम, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

नवगछिया : बिहपुर के प्रिंस टेलीकॉम में हुई चोरी की घटना के 40 दिन बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. दूसरी तरफ चोरी गये मोबाइलों में सिम लगाने का सिलसिला जारी है. अब तक कई मोबाइलों में सिम एक्टिवेट कर दिये गये हैं. दुकानदार बिहपुर निवासी किशोर कुमार द्वारा बार-बार इसकी […]

नवगछिया : बिहपुर के प्रिंस टेलीकॉम में हुई चोरी की घटना के 40 दिन बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. दूसरी तरफ चोरी गये मोबाइलों में सिम लगाने का सिलसिला जारी है. अब तक कई मोबाइलों में सिम एक्टिवेट कर दिये गये हैं. दुकानदार बिहपुर निवासी किशोर कुमार द्वारा बार-बार इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. थक हार कर किशोर ने भागलपुर के डीआइजी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

पांच लाख के मोबाइल व अन्य सामान की हुई थी चोरी : किशोर कुमार का कहना है कि तीन अगस्त की रात चोरों ने बिहपुर बाजार स्थित मेरी दुकान का शटर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, एक्टिवेटेड सिम और अन्य सामान चुरा लिये. मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाना में दर्ज करायी थी. उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि हरहाल में दो से तीन दिनों में मामले का खुलासा कर सामान बरामद कर लिये जायेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
दुकानदार ने कहा, सूचना देने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई : दुकानदार का कहना है कि चोरों ने पांच अगस्त को ही एक सेमसंग हेंडसेट का डेमो मॉडल एसएम 2400 एफ (आइएमइआइ नंबर 355235082162051) में सिम कार्ड एक्टिवेट कर दिया. मैंने यह जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दो सप्ताह पहले भी चोरों ने एक कीमती मोबाइल को एक्टिवेट किया है. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कहते हैं विशेषज्ञ : नाम नहीं छापने की शर्त पर एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि कोई भी चोरी का मोबाइल अगर इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उसे कौन इस्तेमाल कर रहा है, कहां का है, वह किन लोगों से बात कर रहा है और कहां है, इन सब बातों का आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसलिए पुलिस के लिए इस तरह के मामलों का खुलासा करना मुश्किल नहीं है.
कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देश दिया गया है. जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.
कहते हैं थानाध्यक्ष : बिहपुर के थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने कहा कि पुलिस कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
तीन अगस्त को बिहपुर के प्रिंस टेलीकॉम सेंटर में हुई थी चोरी
पीड़ित दुकानदार ने की डीआइजी से की शिकायत
40 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पायी घटना का खुलासा
दो दिन बाद ही चोरों ने मोबाइल में लगा दिया सिम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें