7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर के लॉज में छात्रा से छेड़खानी लड़कियों ने दिया धरना, तोड़फोड़

भागलपुर : मनाली चौक स्थित भागलपुर की पूर्व मेयर के लॉज में रहनेवाली एक छात्रा के साथ लॉज के एक स्टाफ ने छेड़खानी की. घटना से आक्रोशित लॉज की सभी छात्राओं ने शुक्रवार की देर शाम को लॉज कैंपस में धरना दिया. रात करीब नौ बजे हॉस्टल पहुंचे बाहरी युवकों ने इस छेड़खानी पर विरोध […]

भागलपुर : मनाली चौक स्थित भागलपुर की पूर्व मेयर के लॉज में रहनेवाली एक छात्रा के साथ लॉज के एक स्टाफ ने छेड़खानी की. घटना से आक्रोशित लॉज की सभी छात्राओं ने शुक्रवार की देर शाम को लॉज कैंपस में धरना दिया. रात करीब नौ बजे हॉस्टल पहुंचे बाहरी युवकों ने इस छेड़खानी पर विरोध जताते हुए हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की.

मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने हंगामा-तोड़फोड़ करने वाले युवकों को खदेड़ा. छात्राओं की मांग थी कि आरोपित युवक को पुलिस के हवाले किया जाये. शुक्रवार की देर रात तक पीड़ित छात्रा के पिता ने बेटी के साथ हुई छेड़खानी के बाबत आवेदन पत्र बरारी पुलिस को दे दिया था. मनाली चौक स्थित पूर्व मेयर के लॉज के रूम नंबर 12 में रहने वाली एक किशोरी रहकर इंटर की तैयारी कर रही है.

छात्रा ने बताया कि वह लॉज में तैनात अमरपुर निवासी संजय नामक युवक से दो सौ रुपये प्रतिमाह के आधार पर चाय मंगाती थी. शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उसने संजय से चाय मंगायी. संजय कमरे में घुसा और उसे कमरे में अकेली पाकर कमरे का दरवाजा बंद कर उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. जब उसने शोर मचाना चाहा,
तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया. किसी तरह छात्रा ने खुद को संजय के चंगुल से छुड़ाया और शोर मचाया. इसके बाद संजय कमरे से निकल कर भाग गया. छात्रा ने जब यह बात अपने सहेलियों को बतायी तो सब आक्रोशित हो गयीं और वहीं लॉज परिसर में धरने पर बैठ गयी. मामला बढ़ता देख आरोपित संजय पीड़ित छात्रा को फोन करके माफी मांगने लगा और परिवार को बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगाने लगा. पीड़िता ने अपने परिवार के साथ-साथ लॉज की मालकिन डॉ वीणा यादव को फाेन के जरिये सूचना दी. पीड़िता की मानें तो डॉ यादव आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की बात न कर उस पर ही समझौते का दबाव बनाने लगी.
इसी दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने की बात बाहर रहनेवाले कुछ युवकों को हो गयी. वे मौके पर पहुंचे और रात करीब नौ बजे लॉज परिसर में जमकर हंगामा किया और वहां रखे गमले आदि को तोड़ दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस लॉज के अंदर गयी तो युवकों ने मुख्य गेट के पास तोड़फोड़ की. इसके बाद बरारी थाना पुलिस ने हंगामा करनेवाले युवकों को खदेड़ दिया. बाद में मौके पर कोतवाली, तिलकामांझी और महिला थाना की पुलिस भी पहुंची. एहतियातन लॉज परिसर में महिला कांस्टेबल की तैनाती कर दी गयी है. पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया हालात को काबू
पीड़िता छात्रा ने घटना की सूचना मुझे नहीं दी, इसलिए पूरी बात मुझे नहीं मालूम है. आरोपित संजय को लॉज से हटा दिया गया है. कल मामले की पड़ताल कराऊंगी. छात्रा को दो साल पहले गलती करने पर लॉज से निकाला गया था. माफी मांगने पर उसे तीन माह पहले पुन: रहने को दिया. आज उसने पूरी बात मुझे बताने के बजाय बाहर के लड़कों को बुलाकर हंगामा व तोड़फोड़ कराया.
डॉ वीणा यादव, पूर्व मेयर सह लॉज की मालकिन
लॉज के स्टाफ ने ही की छेड़खानी
लॉज मालकिन बचा रहीं आरोपित को
पूर्व में लॉज से निकाला गया था छात्रा को
बाहर से लड़कों को बुलाकर किया हंगामा, उपद्रव
मामला इंजीनियरिंग कॉलेज का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें