नवगछिया : नवगछिया एसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार दशहरा व मुहर्रम एक ही दिन है, इसलिए सुरक्षा का विशेष इंतजाम करना हाेगा. पूजा के लिए समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी है. जहां प्रतिमाएं स्थापित होती है, वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. जहां-जहां से मुहर्रम का जुलूस निकलता है, वहां के अखाड़े को भी लाइसेंस लेना होगा. एसपी ने बताया कि पिछले माह नवगछिया पुलिस जिला के लंबित पड़े हत्या के नौ मामलों का निष्पादन किया गया.
उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना में दर्ज हत्या, लूट व डकैती के मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो आइओ सबसे ज्यादा व सबसे अच्छे तरिके से अनुसंधान कर केस का निष्पादन करेंगे, उन्हें एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. अपराध गोष्ठी में दो आइओ भवानीपुर ओपी के अनि दयाशंकर राय व बिहपुर थाना के सअनि कामेश्वर कुमार सिंह को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.