बाइक में ठोकर मार गिराया, की छिनतई रंजीत चौधरी ने आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मुंदीचक मछली मार्केट से मछली खरीदकर वह वापस अपने घर जा रहा था. भोलानाथ पुल के नीचे पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा. उसके बाद उन तीनों ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट करते हुए उन्होंने रंजीत के पर्स से 2200 रुपये छीन लिये और बाइक की चाबी लेकर धमकी दी कि वह इशाकचक का रंगबाज है. अगर चाबी लेनी है तो पानी टंकी विषहरी स्थान के पास 10 हजार रुपये लेकर आना होगा. पता करने पर लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले में शंकर सिंह, पिंटू और राज शामिल है. शंकर बाइक चला रहा था. राज पानी बेचने का काम करता है.
बाइक सवार से पैसे व चाबी छीने कहा 10 हजार लाओ, चाबी मिलेगी
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित भोलानाथ पुल के नीचे रविवार की सुबह बाइक सवार तीन लड़कों ने दूसरे बाइक सवार से रंगदारी मांगी और उसके पर्स से 2200 रुपये व बाइक की चाबी लेकर भाग निकले. बबरगंज कुतुबगंज के पीड़ित रंजीत चौधरी ने रविवार की दोपहर इशाकचक थाने में मामला दर्ज कराया. बाइक में ठोकर […]
भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित भोलानाथ पुल के नीचे रविवार की सुबह बाइक सवार तीन लड़कों ने दूसरे बाइक सवार से रंगदारी मांगी और उसके पर्स से 2200 रुपये व बाइक की चाबी लेकर भाग निकले. बबरगंज कुतुबगंज के पीड़ित रंजीत चौधरी ने रविवार की दोपहर इशाकचक थाने में मामला दर्ज कराया.
बाजार से चाबी बनवा कर ले गया बाइक : रंजीत ने इशाकचक थाने में मामला दर्ज करा दिया, लेकिन उसे बाइक की चाबी नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच में गयी थी. रंजीत ने बाजार से बाइक की चाबी बनवाया और फिर बाइक लेकर अपने घर गया. घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पहुंच से अभी दूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement