10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति में कटौती का खेल शुरू

भागलपुर: पिछले एक सप्ताह से व्याप्त बिजली संकट का निदान सोमवार को भी नहीं हो सका. बेहतर बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में फ्रेंचाइजी कंपनी व बीइडीसीपीएल की ओर से किया गया संयुक्त प्रयास भी विफल रहा. नतीजतन पूरे दिन बिजली की स्थिति गड़बड़ रही और शहर में त्रहिमाम मचा रहा. ऊमस भरी गरमी में […]

भागलपुर: पिछले एक सप्ताह से व्याप्त बिजली संकट का निदान सोमवार को भी नहीं हो सका. बेहतर बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में फ्रेंचाइजी कंपनी व बीइडीसीपीएल की ओर से किया गया संयुक्त प्रयास भी विफल रहा.

नतीजतन पूरे दिन बिजली की स्थिति गड़बड़ रही और शहर में त्रहिमाम मचा रहा. ऊमस भरी गरमी में लगभग एक घंटे की आपूर्ति के बाद तीन घंटे की लंबी कटौती से शहरवासी परेशान रहे. लंबी कटौती के बाद बिजली आने से ओवर लोड के कारण विभिन्न इलाकों में बिजली ट्रिप करती रही.

दरअसल केंद्रीय प्रक्षेत्र से सूबे को मिलने वाली बिजली में बिना कोई कमी के भागलपुर के हिस्से की बिजली में लगातार कटौती जारी है. रविवार रात करीब 11 बजे से ही एसएलडीसी से शहर को 30 मेगावाट बिजली मिल रही है. सोमवार को तो बिजली आपूर्ति 25 मेगावाट हो गयी. बिजली कटौती का खेल पूरे दिन चलता रहा. कभी 30 तो कभी 35 या फिर 40-45 मेगावाट ही बिजली मिलती रही. हालांकि अपराह्न् दो बजे 50 मेगावाट मिली, लेकिन महज एक घंटे के लिए. इससे उपभोक्ताओं को कोई खास फायदा नहीं हुआ. इधर, शाम 7.27 बजे से शहर को 50 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हुई है, लेकिन निर्बाध आपूर्ति के लिए कम से कम 65 मेगावाट आपूर्ति आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें