भागलपुर : सृजन घोटाला मामले में जेल में बंद को-ऑपरेटिव बैंक के नवगछिया शाखा प्रबंधक अशोक कुमार अशोक व बांका शाखा प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने नियमित जमानत की अर्जी लगायी है. इन जमानत अर्जी सहित पहले से विचाराधीन जमानत अर्जी के दो अलग-अलग मामले कहलगांव की शाखा प्रबंधक सुनीता चौधरी व पूर्व बैंक प्रबंधक सुधांशु दास की सुनवाई बुधवार को होगी. पहले की जमानत अर्जी की सुनवाई संबंधित मामले की प्राथमिकी दर्ज की कॉपी नहीं होने के कारण टल गयी थी.
कोर्ट ने 30 अगस्त की तिथि निश्चित की थी. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह की अग्रिम जमानत पर बहस हुई. इसमें कोर्ट ने केस डायरी लाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने बहस की अगली तिथि चार सितंबर को दी है. मामले में पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी की तरफ से अधिवक्ता सत्य नारायण पांडे व सरकार की ओर से लोक अभियोजक सत्य नारायण साह ने पैरवी की.