15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रॉली व ट्रक में टक्कर ट्रक चालक की मौत

पीरपैंती : मिरजाचौकी-पीरपैंती पथ पर किसनीचक मोड़ के पास रविवार को अहले सुबह एक बाइस चक्का वाली ट्रॉली व ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक का चालक दलसिंहसराय (समस्तीपुर) निवासी छत्तीस पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गयी और खलासी समस्तीपुर के राजखंड निवासी मिथिलेश पासवान जख्मी हो गया. दोनों वाहनों की टक्कर […]

पीरपैंती : मिरजाचौकी-पीरपैंती पथ पर किसनीचक मोड़ के पास रविवार को अहले सुबह एक बाइस चक्का वाली ट्रॉली व ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक का चालक दलसिंहसराय (समस्तीपुर) निवासी छत्तीस पासवान (30) की मौके पर ही मौत हो गयी और खलासी समस्तीपुर के राजखंड निवासी मिथिलेश पासवान जख्मी हो गया. दोनों वाहनों की टक्कर से इतनी जोरदार आवास हुई कि क्षेत्र के लोग भयभीत हो गये. हादसे के बाद ट्रॉली का चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.

आसपास के ग्रामीणों ने मृत चालक को ट्रक से बाहर निकाला. पीरपैंती थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा व अनि मुखराम तिवारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल खलासी को इलाज के लिये पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर भेज दिया गया. हादसे के बाद एनएच 80 पर जाम लग गया. थानाध्यक्ष के प्रयास से आवागमन बहाल हुआ. बता दें कि नो इंट्री से बचने के लिये मिर्जाचौकी से भागलपुर जाने वाली गिट्टी लदे वाहनों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है. पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें