गोराडीह : लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिच्छो गांव के मुसाय यादव के साढ़े चार बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल में रविवार की शाम करीब चार बजे आग लग गयी, जिससे सारी फसल राख हो गयी. आग लगने के कारणों के बारे में पता नही चल पाया है. आशंका जतायी गयी कि किसी ने खेत में किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी होगी.
आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलने पर अगिAशमन वाहन ने पहुंच कर आग बुझायी. पीड़ित किसान मुसाय यादव ने बताया कि उसने 15 हजार रुपये कर्ज लेकर खेती की की थी. पीड़ितों ने सीओ से मुआवजे की गुहार लगायी है.