सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में मंगलवार को बीए पार्ट वन की परीक्षा से आरएस कॉलेज तारापुर के अर्थशास्त्र (प्रतिष्ठा) के छात्र सत्यम कुमार उर्फ बंटी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इससे आक्रोशित छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्र प्राचार्य कक्ष में घुस गये और प्राचार्य प्रो सुबोध प्रसाद महतो व परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार रंजन को बंधक बना लिया. उनके साथ हाथापाई भी की. छात्र परीक्षा नियंत्रक व वीक्षक पर गंभीर आरोप लगा रहे थे.
वे निष्कासित किये गये छात्र को पुन: परीक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे थे. प्राचार्य ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिससे छात्र उग्र हो गये. प्राचार्य ने घटना की जानकारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,भागलपुर के प्रतिकुलपति व विवि के परीक्षा नियंत्रक और एसएसपी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना से पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी छात्र फरार हो गये. निष्कासित किये गये छात्र ने कहा, मैं नहीं कर रहा था नकल
निष्कासित किये गये छात्र सत्यम कुमार उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि मैं परीक्षा में नकल नहीं कर रहा था. दूसरे छात्र द्वारा नकल के लिए लाये गये चीट के साथ मुझे निष्कासित किया गया है. वीक्षक पीके मिश्रा ने साजिश के तहत मुझे निष्कासित किया है. इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग मेरे साथी छात्र कर रहे थे, लेकिन प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए.
बीए पार्ट वन की परीक्षा से छात्र को निष्कासित करने पर हंगामा
कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य ने बताया कि वीक्षक पीके मिश्रा ने छात्र को रंगे हाथ नकल करते पकड़ा है. उन्होंने कॉपी लेकर परीक्षा नियंत्रक के पास जमा कर दी, जिसमें नकल के लिए लायी गयी पर्ची भी है. छात्र बेवजह दबाव बना कर पुन: परीक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने मेरे कक्ष में घुस कर हंगामा और हाथापाई की. घटना की जानकारी विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.
परीक्षा में सुरक्षा नहीं
मुरारका कॉलेज को आरएस कॉलेज तारापुर व एके गोपालन कॉलेज, सुलतानगंज का परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्राचार्य ने बताया कि सिर्फ दो गार्ड उपलब्ध कराये गये हैं. यह सुरक्षा के मानक के अनुसार नहीं है. पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय व स्थानीय थाना को पत्र लिखा गया है. कॉलेज के कुछ शिक्षक राजनीति के तहत छात्रों को उकसाते हैं.