19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके क्षेत्र में शराब नहीं बिकती, तो हमने कैसे पी

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र मे रविवार को दो शराबियों ने अजीबोगरीब हरकत की. दोनों शराब पीकर ललमटिया थाना पहुंच गये और पुलिस को साथ चल कर शराब बेचनेवाले पर कार्रवाई की मांग करने लगे. शराबियों ने पुलिस से कहा कि आप कहते हैं कि मेरे क्षेत्र में शराब नहीं बिकती है, तो हमें कैसे […]

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र मे रविवार को दो शराबियों ने अजीबोगरीब हरकत की. दोनों शराब पीकर ललमटिया थाना पहुंच गये और पुलिस को साथ चल कर शराब बेचनेवाले पर कार्रवाई की मांग करने लगे. शराबियों ने पुलिस से कहा कि आप कहते हैं कि मेरे क्षेत्र में शराब नहीं बिकती है, तो हमें कैसे मिली. शराबियों ने कहा कि आज हमलोगों ने सिर्फ इसलिए शराब पी थी, कि हमें यह शराब बिकने की खबर आप लोगों तक पहुंचानी थी. आपके क्षेत्र में खुलेआम शराब बिकती है और इसका सीधा उदाहरण हम दोनोंने आपके थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर पासीटोला में शराब पी है. चलिए पकड़िए उन कारोबारियों को जो इस धंधे में संलिप्त हैं.
सिर्फ शराबियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा, जबतक कारोबारियों को नही पकड़ियेगा. दोनों शराबियों की खरीखोटी सुनकर पुलिस ने दारू बेचनेवाले को तो नहीं पकड़ा लेकिन दोनों शराबियों को मारपीट कर थाना हाजत में जरूर बंद कर दिया. हाजत में बंद करने के बाद भी शराबी नहीं रुके और पुलिस पर लगातार शराब कारोबारियों से मिले होने तथा इसके एवज मे उनसे पैसे लेने का आरोप लगाया. दोनों शराबियों ने ललमटिया थाने मे जम कर हंगामा किया.
इसके बाद पुलिस उसे नाथनगर थाने ले आयी. वहां भी दोनों ने हंगामा मचाया और पुलिस के खिलाफ मारपीट व पैसे छीनने का आरोप लगाया. पकड़े गये दोनों शराबियों में एक पासीटोला ललमटिया का गुल्लु चौधरी व दूसरा घोषटोला का चुन्ना मिश्रा है. दोनों ने बताया कि पासीटोला ललमटिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर है जहां शराब का धंधा खुलेआम हो रहा है. शराब पीनेवाले आम लोगों पर तो पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन उनके क्षेत्र में ही खुलेआम शराब बेचनेवालों को पुलिस नहीं पकड़ती. जब शराब बिकेगी, तो लोग पियेंगे ही.
इलाके में जो शराब बिक रही है उसे बंद कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है. जब हमलोग खुद पीकर शराब बिकने का प्रमाण देने थाना पहुंचे तो पुलिस ने कारोबारियों को पकड़ने की बजाय हमसे मारपीट की. थाने के सिपाही ने मेरे 3500 रुपये छीन लिये. हम जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन हमारे साथ जिन पुलिसवालों ने थाने में मारपीट की है उसके खिलाफ अपनी पत्नी से केस दर्ज कराऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें