भागलपुर : लखीसराय के नये डीएम बनने जा रहे उप विकास आयुक्त अमित कुमार को जिला के लोग जांच पदाधिकारी का उप नाम देने लगे थे. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति और चर्चित बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन में धांधली के जांच का जिम्मा उप विकास आयुक्त अमित कुमार को दिया.
डीडीसी ने दोनों ही जांच को पारदर्शी तरीके से करने के अलावा निर्धारित समय में पूरा कर दिया. उनकी जांच रिपोर्ट के सटीक होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डीएम ने रिपोर्ट में उठाये गये बिंदुओं पर ही आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी. डीडीसी अमित कुमार ने अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक तीन बड़े खुलासे किये. सबसे पहले डीएम के निर्देश पर बागबाड़ी बाजार समिति के दुकान व गोदाम आवंटन में कुमार अनुज की संलिप्तता की जांच की. इस दौरान सैंडिस स्टेडियम व अनाज आवंटन का भी जिम्मा मिल गया.