भागलपुर: मालदा डिवीजन के एडीआरएम रजनीश गुप्ता ने गुरुवार को भागलपुर स्टेशन से बरियारपुर स्टेशन तक होशियार एक्सप्रेस से मोबाइल चेकिंग अभियान चलाया.
अभियान में 96 बिना टिकट के यात्र करते यात्री पकड़े गये. पकड़े गये यात्रियों से 44 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान के दौरान एडीआरएम ने सुल्तानगंज स्टेशन पर भी यह अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के बाद उन्होंने शाम को भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन पर बड़ी समस्या पानी की देखी.
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि गरमी में यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्लेटफॉर्म पर जो नल खराब है, जिसका टोटी टूटा हुआ है उसे ठीक करें. एडीआरएम ने पदाधिकारियों से कहा कि स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. चेकिंग अभियान में वरीय एरिया मैनेजर एसके मुमरू, सीआइटी आरएन पासवान सहित कई अधिकारी साथ थे.