7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सृजन’ घोटाले में डीएम के स्टेनो सहित सात गिरफ्तार

सख्ती. जांच के तीन िदन बाद इओयू के आइजी ने की पुिष्ट भागलपुर : सरकारी राशि धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएम के स्टेनो के अलावा पुलिस ने इंडियन बैंक कर्मी अजय पांडेय, फर्जी तरीके से कंप्यूटर और प्रिंटर से बैंक स्टेटमेंट […]

सख्ती. जांच के तीन िदन बाद इओयू के आइजी ने की पुिष्ट

भागलपुर : सरकारी राशि धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएम के स्टेनो के अलावा पुलिस ने इंडियन बैंक कर्मी अजय पांडेय, फर्जी तरीके से कंप्यूटर और प्रिंटर से बैंक स्टेटमेंट निकालने और पासबुक अपडेट करने वाले बंशीधर, नाजिर राकेश यादव व राकेश झा, सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की वर्तमान प्रबंधक सरिता झा और सृजन के ऑडिटर एससी झा को गिरफ्तार किया है.
प्रेम कुमार को उसके झौवाकोठी स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच शुरू किये जाने के तीसरे दिन आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जेएस गंगवार ने शुक्रवार को गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में जिनके भी विरुद्ध साक्ष्य मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. धोखाधड़ी की राशि के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक 295 करोड़ का ही मामला सामने आया है. जांच में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. अभी तक धोखाधड़ी के इस माले में तीन प्राथमिकी कोतवाली (तिलकामांझी) थाने में ( कांड संख्या 494/2017, 499/2017 और 500/2017) दर्ज की गयी है.
धोखाधड़ी की राशि बैंक से वसूलने की तैयारी. इओयू के आइजी जेएस गंगवार ने कहा कि धाेखाधड़ी से निकाली गयी सरकारी राशि की बैंक से रिकवर करने के बिंदु पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए डीडीसी को भी बुलाया गया. इस बिंदु पर कानूनी पहलू भी देखा जा रहा है. उनका कहना है
‘सृजन’ घोटाले में
कि इसको लेकर बैंकों को नोटिस भेजा जायेगा. जिस तरह से इस धोखाधड़ी में बैंको की मिलीभगत साफ सामने आयी है, उसे देखते हुए रिकवरी भी वहीं से कराने की तैयारी की जा रही है. जिस तरह से धोखाधड़ी की राशि बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए अभी यह तय कर पाना मुश्किल है कि रिकवरी की राशि कितनी होगी. इस बिंदु पर बात करने के लिए कई अन्य वरीय बैंक अधिकारियों को भागलपुर बुलाया गया. उनसे इओयू और पुलिस की टीम ने पूछताछ की.
इनकी हुई िगरफ्तारी
प्रेम कुमार : डीएम का स्टेनो
अजय पांडेय: इंडियन बैंक का कर्मी
बंशीधर : फर्जी तरीके से कंप्यूटर और प्रिंटर से बैंक स्टेटमेंट निकालने और पासबुक अपडेट करने वाला
राकेश यादव : नाजिर
राकेश झा : नाजिर
सरिता झा : प्रबंधक, सृजन
एससी झा : सृजन के ऑडिटर
जांच के लिए सहकारिता विभाग ने टीम गठित की
पटना. सहकारिता विभाग ने भागलपुर की सृजन महिला विकास सहयोग समिति में अरबों रुपये के हुए घोटाले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की है. राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर ने बताया कि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ पूरे मामले पर बैठक कर समीक्षा की गयी. को-आॅपरेटिव बैंक के भी 40 करोड़ रुपये का गोलमाल हुआ है. विभाग के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम भागलपुर जाकर मामले की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें