27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती ही जा रही फर्जीवाड़े की राशि छह से पूछताछ, चार लोग गिरफ्तार

घोटाला. सरकारी राशि की धोखाधड़ी का मामला 350 करोड़ तक पहुंचा भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति से जुड़ी सरकारी योजना की राशि अवैध तरीके से निकासी मामले की जांच में कई परतें खुलती जा रही हैं. जांच में यह बात सामने आयी है कि अवैध तरीके से राशि की निकासी कर उसका ट्रांसफर […]

घोटाला. सरकारी राशि की धोखाधड़ी का मामला 350 करोड़ तक पहुंचा

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति से जुड़ी सरकारी योजना की राशि अवैध तरीके से निकासी मामले की जांच में कई परतें खुलती जा रही हैं. जांच में यह बात सामने आयी है कि अवैध तरीके से राशि की निकासी कर उसका ट्रांसफर मुंबई तक किया गया है. मामले को लेकर गुरुवार को इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बैंक अधिकारियों से पुलिस ने घंटों पूछताछ की. जिला नाजिर अमरेंद्र यादव फरार हो चुका है. जिला प्रशासन द्वारा एक और एफआइआर कराये जाने की तैयारी की जा रही है.
सरकारी पैसे के धोखाधड़ी का मामला 350 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके और आगे बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. बुधवार तक लगभग 300 करोड़ के धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका था. गुरुवार को पता चला कि सहकारिता बैंक के 48.72 करोड़ रुपये इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से गायब हैं.
बताया जा रहा है कि ये पैसे भी जमीन के कारोबार में लगाये गये और सृजन से जुड़े लोगों के नाम से फ्लैट खरीदे गये. इस नये फर्जीवाड़े को लेकर भी प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह राशि भी सृजन के खाते में गया है. लगातार इस तरह के घोटाले सामने आने के बाद विभिन्न विभागों की फाइल भी खंगाली जा रही है. जिला कल्याण विभाग की फाइल भी खंगाली जा रही है. पुलिस की टीम ने गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक से कई महत्वपूर्ण दस्ता
वेज को जब्त किया है.
इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर से हुई पूछताछ : सैकड़ों करोड़ के इस फर्जीवाड़े को लेकर गुरुवार को
अधिकारियों की कई हिरासत में लिये गये और पूछताछ के लिए बुलाये गये बैंक अधिकारी से पूछताछ करती रही. आर्थिक अपराध इकाई के आइजी जेएस गंगवार, भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, रेंज डीआइजी विकास वैभव और एसएसपी मनोज कुमार ने अलग-अलग टीम बनाकर लोगों से पूछताछ की.
इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर बुद्ध सिंह को भी पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया गया था. सुबह सभी वरीय अधिकारी एसएसपी आवास पर थे. जोनल मैनेजर के आने की सूचना मिलने पर डीआइजी और सिटी डीएसपी एसएसपी आवास से सर्किट हाउस पहुंचे और बुद्ध सिंह के साथ ही भागलपुर शाखा के सहायक प्रबंधक परमानंद कुमार से कई घंटे तक पूछताछ की.
रािश को भागलपुर से मुंबई तक िकया ट्रांसफर
सहकारिता बैंक के 48.72 करोड़ रुपये इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से हैं गायब
गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई और वरीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने दिन भर पूछताछ की
इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर बुद्ध सिंह और भागलपुर शाखा के सहायक प्रबंधक परमानंद कुमार से डीआइजी ने की पूछताछ
आर्थिक अपराध इकाई और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सरकारी खाते से राशि के फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. इस धोखाधड़ी से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कलेक्टरेट, बैंकों और सृजन के पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच संबंध की जांच पुलिस की अलग-अलग टीम कर रही है.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी, भागलपुर
संस्था के कार्यालय में कई नेताओं की होती थी बैठकी
इस मामले में कई रसूखदारों की गरदन फंस सकती है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम और पुलिस द्वारा लगातार छापामारी और पूछताछ जारी है. सूत्र बताते हैं कि विभिन्न लोगों से हुई पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि सृजन संस्था के कार्यालय में कई नेताओं व विभिन्न संगठन के लोगों की बैठकी हुआ करती थी. आर्थिक अपराध इकाई व पुलिस के पदाधिकारियों की ऐसे लोगों पर नजर बनी हुई है.
नाजिर व बैंक कर्मी की गिरफ्तारी
सरकारी राशि के धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. इनमें भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश कुमार झा, इंडियन बैंक के मो तौहिद, सृजन से जुड़े सतीष झा और भीखनपुर से उठाये गये बाबू लाल का नाम सामने आ रहा है. यह भी चर्चा है कि इशाकचक इलाके से एक और व्यक्ति को उठाया गया है. हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे.
पटना से इआेयू की एक
और टीम आ रही भागलपुर
पटना से आर्थिक अपराध इकाई की एक और टीम भागलपुर आ रही है. टीम के गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह भागलपुर पहुंचने की संभावना है. टीम में एसपी, डीएसपी व एसआइ रैंक के अधिकारी के शामिल होने की आशंका है. जांच का दायरा बढ़ने के कारण इओयू की एक और टीम को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें