नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के गंगा पार अमरी बहियार में मंगलवार की रात बैलगाड़ी के नीचे दबने से बीरबन्ना के युवक गुजो यादव (21) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुजो अमरी बहियार में ही वासा बना कर मवेशी पालता था. मंगलवार की रात गुजो बैलगाड़ी के नीचे सोया था. गाड़ी के ऊपर उसके चार साथी सोये थे.
देर रात बैलगाड़ी उलार हो गया, जिससे नीचे सोया गुजो दब गया. उसके सीने व सिर में गंभीर चोटें आयीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर बिहपुर व भवानीपुर थाना की पुलिस ने बीरबन्ना पहुंच कर छानबीन की. मृत के परिजनों ने मामले में केस नहीं करने और पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही. दोपहर बाद चकरामी गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गुजो ही था परिवार का पालनहार
छह माह पहले ही हुई थी शादी :
ग्रामीण अरुण यादव, मुकेश यादव, दिलखुश यादव आदि ने बताया कि गुजो अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. तीन साल पहले उसके पिता की मौत हो गयी थी, जिसके बाद सारी जिम्मेदारी उसी पर आ गयी थी. दो साल पहले बीरबन्ना चौक के पास वाहन के धक्के से उसकी चार भैंस मर गयी थीं.
तीन साल पहले गुजर गये पिता, छोटा भाई है नि:शक्त : गुजो दो भाई था. एक भाई दिव्यांग है. वह कोई भी काम बिना सहारे के नहीं कर पाता है. पिता की मौत के बाद गुजो ही अपने निःशक्त भाई की देखरेख करता था. छह माह पूर्व झंडापुर में गुजो की शादी हुई थी. बहन कल्पना, किरण, नवविवाहित पत्नी, नि:शक्त भाई पिंटू और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. विधवा मां माधो देवी दहाड़ मारकर रो रही है. वह बार-बार अचेत हो जा रही है.