यह ट्रेन मालदा से 18 सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार सात ट्रिप, तो हरिद्वार से भी 19 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार सात ट्रिप चलेगी. मालदा से ट्रेन सुबह 9.05 बजे खुलेगी और भागलपुर दोपहर 12 बज कर 53 मिनट पर आयेगी. हरिद्वार यह ट्रेन अगले दिन दोपहर एक बज कर 50 मिनट पर पहुंचेगी.
हरिद्वार से ट्रेन शाम चार बज कर पांच मिनट पर खुलेगी और भागलपुर अगले दिन शाम पांच बज कर 30 मिनट पर पहुंचेगी. मालदा ट्रेन पहुंचने का समय रात 11.30 बजे है. पूजा स्पेशल ट्रेन 18 कोच की होगी, जिसमें टू एसी, थ्री एसी, स्लीपर, सामान्य सहित एसएलआर की बोगी होगी. यह जानकारी मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने दी है.