27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार पर लगेगी रोक या फिर से फैलेगी अशांति

भागलपुर: इम्तियाज के पकड़े जाने से इस बात की संभावना बनी है कि इनायतुल्ला अंसारी और फेकू मियां के बाद उनके बच्चों और भतीजों के बीच चल रहा गैंगवार थम जायेगा. लेकिन आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि इससे माहौल एक बार फिर से बिगड़ेगा. फेंकू मियां और इनायतुल्ला अंसारी के जीवित […]

भागलपुर: इम्तियाज के पकड़े जाने से इस बात की संभावना बनी है कि इनायतुल्ला अंसारी और फेकू मियां के बाद उनके बच्चों और भतीजों के बीच चल रहा गैंगवार थम जायेगा. लेकिन आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि इससे माहौल एक बार फिर से बिगड़ेगा. फेंकू मियां और इनायतुल्ला अंसारी के जीवित रहते दोनों गिरोह के बीच गैंगवार होता रहा. दोनों की हत्या के बाद फेंकू मियां के बेटों टिंकू मियां और इम्तियाज के अलावा अंसारी के भतीजे टिंकू मियां ने गैंगवार की कमान संभाल ली है.
इम्तियाज मियां पर इतने मामले दर्ज हैं
कुख्यात इम्तियाज मियां के विरुद्ध शहर के विभन्नि थानों में कई मामले दर्ज हैं. इनमें बबरगंज थाना कांड संख्या 137/14 में लूट का मामला, बबरगंज कांड संख्या 180/13- फायरिंग और आर्म्स एक्ट, बबरगंज थाना कांड संख्या -55/14 में फायरिंग और बमबाजी, तातारपुर थाना कांड संख्या 162/16 में अंसारी भाइयों पर हत्या करने के प्रयास में फायरिंग, रजौन थाना कांड संख्या 90/13 में डकैती जैसे केस दर्ज हैं.
कब-कब हुआ गैंगवार
  • दो दिसंबर 2016- तातारपुर के बरईचक में इनायतुल्ला अंसारी के भतीजों वलीउल्ला उर्फ टिंकू मियां और उसके भाई वसीउल्लाह उर्फ रिंकू मियां पर गोलीबारी, फेंकू मियां के दो बेटे नामजद.
  • नौ सितंबर 2014- नाथनगर के मोमिन टोला में गाजी बाबा की गोली मार कर हत्या, फेंकू गिरोह का नाम सामने आया.
  • 14 अगस्त 2014 – उल्टा पुल के नीचे आलम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
  • 30 जुलाई 2014 – हुसैनाबाद के कुरैशी टोला में फायरिंग.
  • 14 मई 2014 – बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पार्षद चमरू मियां पर फायरिंग, अंसारी का भतीजा टिेंकू मियां के अलावा अमजद मियां का नाम आया.
  • 12 मई 2014-हुसैनाबाद मरकजी मुहल्ले में फायरिंग व बमबाजी.
  • 11 मई 2014-हुसैनाबाद मोगलपुरा में हुई बमबाजी में कई जख्मी.
  • 24 अगस्त 2013 – अपराधी इकराम पर बम से हमला.
  • 17 सितंबर 2013-फेंकू मियां के बेटे इम्तियाज पर फायरिंग, जख्मी- नौ दिसंबर 2010 – हुसैनाबाद में फेंकू मियां की गोली मार कर हत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें