पीरपैंती : श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौलटोला में पीरपैंती थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक लोक संवाद का आयोंजन किया गया. स्व रामदेव जयसवाल की विधवा रेणु देवी व मंजू देवी ने रात में शराब पीकर हंगामा करने वाले तथा सरेआम जुआ खेलने वालों पर रोक लगाने की मांग की. […]
पीरपैंती : श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौलटोला में पीरपैंती थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक लोक संवाद का आयोंजन किया गया. स्व रामदेव जयसवाल की विधवा रेणु देवी व मंजू देवी ने रात में शराब पीकर हंगामा करने वाले तथा सरेआम जुआ खेलने वालों पर रोक लगाने की मांग की. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेज जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, जदयू अध्य्क्ष विवेकानंद गुप्ता,
युवा कोंग्रेस नेता रंजन यादव आदि ने रात्रि गश्त बढ़ाने तथा शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की मांग की. थानाध्यक्ष ने लोगो को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कोई भी सूचना देने तथा तत्काल सहायता पहुचाने का भरोसा दिया.
उठा अतिक्रमण का मुद्दा : सन्हौला . सन्हौला बाजार स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय में शनिवार को पुलिस ने जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया. गांधी मैदान और ऊपर सकरामा गांव में सड़क के अतिक्रमण का मामला उठा. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार कर रहे थे. बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार, फाजिलपुर सकरामा पंचायत प्रतिनिधि अनुज झा, सन्हौला के पैक्स अध्यक्ष भानु यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.