10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दोस्त पोखर नहाने गये, एक की मौत

मृतक विक्की के परिजनों ने दोस्तों पर डूबा कर मारने का लगाया आरोप नाथनगर : थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित चमरू साह लेन के विक्की (13) शाहजंगी स्थित पोखर में अपने पांच दोस्तों अमन, बॉबी, प्रेम, इमदाद व छोटू के साथ नहाने गया था. विक्की की डूबने से मौत हो गयी है. विक्की दो भाइयों […]

मृतक विक्की के परिजनों ने दोस्तों पर डूबा कर मारने का लगाया आरोप

नाथनगर : थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित चमरू साह लेन के विक्की (13) शाहजंगी स्थित पोखर में अपने पांच दोस्तों अमन, बॉबी, प्रेम, इमदाद व छोटू के साथ नहाने गया था. विक्की की डूबने से मौत हो गयी है. विक्की दो भाइयों में छोटा था. वह नौवीं कक्षा का छात्र था. विक्की के परिजनों ने उसके दोस्तों पर डूबा कर मारने का आरोप लगाया है. मौके पर नाथनगर थाना पुलिस पहुंच विक्की के दोस्त प्रेम और इमदाद को पूछताछ के लिए थाना ले आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विक्की के परिजननों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर विक्की के दोस्त उसे बुलाने घर आये थे. उसके कुछ घंटे बाद विक्की के मोबाइल से पड़ोसी प्रेम ने अपनी बड़ी मम्मी को फोन कर विक्की के नहाने के दौरान डूब जाने की बात कही. प्रेम के बड़ी मम्मी ने इस की सूचना विक्की के परिजनों को दी. विक्की के परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि विक्की का शव पोखर के किनारे पड़ा था. परिजनों ने बताया कि घटना स्थल से विक्की का मोबाइल भी गायब था. विक्की के शरीर पर जो कपड़ा था. वह भी विक्की का नहीं था.
कहते हैं विक्की के दोस्त
मृतक विक्की का दोस्त इमदाद ने बताया कि हम सभी दोस्तों में किसी को तैरना नहीं आता था. पोखर में हम सभी दोस्त एक दूसरे का हाथ पकड़ नहाने के लिए पोखर में उतर रहे थे. तभी मेरा पैर फिसल गया और हम सब गहरे पानी में चले गये. किसी तरह एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बाहर आये. जब बाहर आये तो देखा कि विक्की नहीं है. हम लोगों ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. नाथनगर इंस्पेक्टर,जनीफउद्दीन ने बताया कि विक्की के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. आवेदन देने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
लड़की को लेकर पहले भी हो चुकी है मारपीट
विक्की के बड़े भाई राज ने बताया कि उसकी इमदाद से पहले भी श्रीरामपुर पुल के पास मारपीट हुई थी. राज ने बताया कि इमदाद पहले उसका दोस्त था. बाद में उसके छोटे भाई विक्की का दोस्त बना. राज कुछ महीने पहले किसी लड़की से फोन पर बात करता था. छोटा भाई मृतक विक्की कभी-कभी उस लड़की से बात करता था. एक दिन इमदाद ने विक्की से राज की गर्लफ्रेंड का नंबर ले लिया और फिर उससे बात करने लगा. इस बात को लेकर लगभग कुछ महीने पहले इमदाद और मृतक विक्की के बड़े भाई राज के बीच मारपीट हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें