भागलपुर : अब मालदा से जमालपुर रेलखंड पर डीजल इंजन ट्रेन नहीं चलेगी. जल्द ही इस रेल खंड का विद्युतीकरण होगा. अब इस रूट में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें ही चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार मालदा से जमालपुर के बीच विद्युतीकरण का काम जनवरी 2018 से शुरू हो जायेेगा. इस काम को इलाहाबाद की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन इलेक्ट्रीफिकेशन कोर द्वारा किया जायेगा.
इलाहाबाद की इस एजेंसी द्वारा देश के कई शहरों में यह काम किया है. रेलवे ने इसी कंपनी को ठेका दिया है. मालदा से जमालपुर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे का काम इलाहाबाद की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन रकलवे इलेक्ट्रीफिकेशन कोर द्वारा किया गया है. जनवरी 2018 से इस योजना पर काम भी शुरू हो जायेगा. योजना के लिए फंड भी मुहैया करा दिया गया है.