मेयर व डिप्टी मेयर के लिए स्कॉर्पियो पास
Advertisement
कूड़ा निस्तारण पर लगा विमर्श का पेच
मेयर व डिप्टी मेयर के लिए स्कॉर्पियो पास नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के लिए किराये पर स्कॉर्पियो गाड़ी लिये जाने के निर्णय पर मुहर लगा दी गयी और नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण संबंधी फैसले पर मेयर ने विमर्श का अड़ंगा लगा दिया गया. वह भी तब, जबकि […]
नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के लिए किराये पर स्कॉर्पियो गाड़ी लिये जाने के निर्णय पर मुहर लगा दी गयी और नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण संबंधी फैसले पर मेयर ने विमर्श का अड़ंगा लगा दिया गया. वह भी तब, जबकि निगम की सामान्य बोर्ड ने इन निर्णयों पर मुहर लगा दी है. इस पर सोमवार को पार्षदों ने काफी आक्रोश जताया.
भागलपुर : नगर निगम के कुछ फैसलों पर लगातार पार्षदों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. अब नये निर्णय के कारण एक बार फिर नगर निगम चर्चा का विषय बन गया है. छह जुलाई को सामान्य बोर्ड द्वारा पारित कई निर्णयों पर मेयर ने विमर्श का अड़ंगा लगा दिया है. इस बात से सोमवार को निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद खफा हो गये और सीधे नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मिलने पहुंच गये. हालांकि यहां कोई बात नहीं बन पायी. नगर आयुक्त ने कह दिया कि यह मसला मेयर के साथ बैठ कर सुलझा लें.
अपने-अपने वार्ड के लिए सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव पर अंकित कई निर्णयों पर मेयर ने विमर्श लिख दिया है. इस पर संबंधित वार्ड पार्षदों ने विरोध जताया. इतना ही नहीं डिप्टी मेयर के वार्ड के विकास संबंधी प्रस्ताव पर भी विमर्श का अड़ंगा लगा दिया गया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के नेतृत्व में पार्षद उमर चांद, पंकज दास, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी, पार्षद हंसल सिंह, सरयुग प्रसाद साह, संजय सिन्हा, खुशबू कुमारी, सुनीता देवी आदि ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पार्षदों से कहा कि शीघ्र ही मेयर सीमा साहा से विचार-विमर्श कर संबंधित प्रस्ताव के लिए स्पष्ट करायें, ताकि विकास कार्य में बाधा नहीं पहुंचे. नगर आयुक्त से मिलने के बाद आक्रोशित पार्षद मेयर सीमा साहा के चेंबर में पहुंचे.
मूलभूत सुविधाओं पर भी विमर्श: सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव को मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त को जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए प्रोसीडिंग कॉपी दी गयी. इसमें मेयर ने महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं के लिए भी विमर्श की जरूरत जता दी. दूसरी ओर कई ऐसी बातें, जिसका कार्यान्वयन बाद में भी हो सकता था, इस पर कोई विमर्श नहीं किया जाना है. पार्षदों का कहना था कि भीषण गरमी में कार्यालय के सभी शाखा में एसी लगाना था, जिसे निरस्त कर दिया गया.
मेयर सीमा साहा के अड़ंगा लगाये जाने पर पार्षदों ने किया विरोध और नगर आयुक्त से मिलकर की चर्चा
नगर आयुक्त से ने कहा, मेयर से मिलकर निबटायें मामला, ताकि जल्दी काम शुरू हो सके
विमर्श के नाम पर जो निर्णय अटक गये
वार्ड नंबर 25 में सफाई के लिए दो हाथ ठेला, एक ऑटो ट्रीपर, दो कुदाल,
कूड़ादान, तीन सफाईकर्मी, एक झाड़ू लगाने के लिए कर्मी और बड़े नाले की सफाई के लिए गैंंग
ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए वार्ड एक से 36 में डोर टू डोर कूड़ा कचरा संग्रहण एवं निस्तारण आदि कार्यों के लिए सफाई मजदूर की सेवा आउट सोर्सिंग के माध्यम से कराना
वार्ड 36 में नाला निर्माण, सफाई, जलापूर्ति
बरारी घाट स्थित शौचालय की मरम्मत
सभी शाखा का उन्नयन व जीर्णोद्धार कराना
मोटर साइकिल स्टैंड बनाना
कर संग्राहकों को बैठने के लिए कक्ष
निगम परिसर में पार्किंग
वार्ड को शौचमुक्त बनाने
सभी अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन
वार्ड 21 में कांग्रेस ऑफिस के पीछे मुहल्ले में पथ एवं नाला निर्माण
मेयर पर पार्षदों ने लगाया विकास विरोधी का आरोप
कुछ पार्षद मेयर के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. अकेले में पार्षद हंसल सिंह, सरयुग प्रसाद साह, उमर चांद आदि ने कहा कि मेयर सीमा साहा विकास विरोधी हैं. यदि पारित प्रस्ताव में किसी तरह की रुकावट हुई, तो नगर निगम आना छोड़ देंगे. पार्षदों का आरोप था कि स्टाफ के लिए एसी-पंखा क्यों रोका गया.
केवल विकास कराना चाहती हूं : मेयर
यहां पर मेयर सीमा साहा ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह सभी वार्ड में विकास कार्य कराना चाहती हैं. कोई आरोप नहीं है. श्रीमती साहा ने कहा कि विषहरी पूजा में रोशनी व सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारी नहीं सुनते हैं. यही पार्षदों की मांग है. इसे पूरा कराया जायेगा.
सामान्य बोर्ड के निर्णयों पर अड़ंगा ठीक नहीं : डिप्टी मेयर
जब सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णयों पर मुहर लग चुकी है, तो विमर्श क्यों लिखा गया. सभी वार्ड में एक साथ विकास कार्य होना है. सभी पार्षद इसलिए जीत कर आये हैं कि वार्ड का विकास करें. परंपरा है कि सामान्य बोर्ड के निर्णय ही लागू होते हैं, तो उनमें कोई अड़ंगा लगाना अनुचित है.
आपस में मिल-बैठ कर कर लें फैसला : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि उनसे पार्षद मिलने आये थे. उन्होंने पार्षदों से कहा है कि सभी पार्षद आपस में बैठ कर निर्णय कर लें. नगर निगम की ओर से विकास कार्य में विलंब होना ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement