10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में पानी के लिए मारामारी

पाइपलाइन में लगे स्लुइस वाल्व ऐंठने से कई वार्डों में बाधित हो गयी है जलापूर्ति कहलगांव : नगर पंचायत के कई क्षेत्र में पानी की किल्लत से यहां के नागरिक परेशान हैं. कुछ लोगों भूमिगत पाइपलाइन में लगे स्लुइस वाल्व को एेंठ कर अपने वार्ड की तरफ कर लिया है, इससे दूसरे क्षेत्र में जलापूर्ति […]

पाइपलाइन में लगे स्लुइस वाल्व ऐंठने से कई वार्डों में बाधित हो गयी है जलापूर्ति

कहलगांव : नगर पंचायत के कई क्षेत्र में पानी की किल्लत से यहां के नागरिक परेशान हैं. कुछ लोगों भूमिगत पाइपलाइन में लगे स्लुइस वाल्व को एेंठ कर अपने वार्ड की तरफ कर लिया है, इससे दूसरे क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. इस कारण कई वार्ड के लोगों में भारी रोष है. हाट रोड स्थित भूमिगत पाइपलाइन में लगे स्लुइस वाल्व को ऐंठ कर दूसरे वार्ड की ओर कर दिया गया है. इससे वार्ड 14, 15 व 16 में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. वार्ड 14 के निवासी डाॅ दुर्गा शरण सिंह ने कहा कि पार्षद पति की करतूत से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसके विरोध में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में धरना दिया जायेगा.
नपं उपाध्यक्ष पति पर स्लूइस वाल्ब् मोड़ने का आरोप
इधर लोगों का आरोप है कि स्टेशन चौक पर एनएच 80 के किनारे एक पार्षद पति ने अपने वार्ड की ओर स्लुइस वाल्व घुमा लिया है. इस कारण वार्ड 06, 07, 09 में सुबह-शाम समुचित पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि स्लुइस वाल्व ऐंठने की शिकायत मिली है. समान जलापूर्ति के लिए इसे समायोजित कर स्थायी रूप दिया जायेगा.
कहती हैं नपं अध्यक्ष : नपं अध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि जबरन स्लुइस वाल्ब ऐंठने की शिकायत गलत है. फिलहाल इसे एडजस्ट कर कुछ इलाको मे सुबह और कुछ में शाम की पाली मे जलापूर्ति की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें