भागलपुर: अवैध रूप से लिंग जांच करने वालों की पहचान कर वैसे संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बात शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में पीसी पीएनडीटी एक्ट के संबंध में सीएस डॉ यूएस चौधरी ने कही. उन्होंने जिला कमेटी के सदस्यों से कहा कि इन चीजों पर गंभीरता से नजर रखें. कहीं से भी इस तरह क ी सूचना मिले, तो तुरंत मुख्यालय को सूचना दें.
सीएस ने मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम में आंकड़ा अपलोड करने को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि अप लोड नहीं होने पर एनआरएचएम में कार्यो की गिनती भी नहीं होती है, इससे लक्ष्य अधूरा रह जाता है. इसके तहत गर्भ धारण करने के बाद महिलाओं के टीकाकरण, जांच व बैंक में खाता खुलवाने की दिशा में कार्य किया जाये.
इसकी मॉनीटरिंग के लिए प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया है. मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, नाथनगर के विनय उपाध्याय मौजूद थे.