आवेदन में ट्रक चालक गोपालगंज के हथोजी के इमाम हुसैन ने बताया कि वह करीब 7:00 बजे मवेशी लेकर बीआर 4 जी 9296 से सिवान जिले से नवगछिया पकड़ा हाट से मवेशी ला रहा था, तभी भवानीपुर थाना पुलिस और पशु चिकित्सक खगड़िया जिला के ठाठा थाना के ललित मिश्रा द्वारा अपने आपको मवेशी पदाधिकारी बता कर प्रत्येक ट्रक से 10,000 की अवैध वसूली की गयी. थाना पुलिस और पशु चिकित्सक ने कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो जेल में सड़ा देंगे और तुम्हारे गाड़ी को भी सड़ा देंगे. इस डर से वह लोग भयभीत होकर 10 -10 हजार रुपये देकर मौके से निकले.
Advertisement
पशु ले जा रहे चालकों से वसूले 40 हजार रुपये
नवगछिया: नारायणपुर हाइवे 31 पर भवानीपुर थाना पुलिस और पशु चिकित्सक द्वारा ट्रक में पशु ले जा रहे चार ट्रक चालकों से 10-10 हजार रुपये वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों ने नवगछिया एसपी और डीएसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में […]
नवगछिया: नारायणपुर हाइवे 31 पर भवानीपुर थाना पुलिस और पशु चिकित्सक द्वारा ट्रक में पशु ले जा रहे चार ट्रक चालकों से 10-10 हजार रुपये वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों ने नवगछिया एसपी और डीएसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में ट्रक चालक गोपालगंज के हथोजी के इमाम हुसैन ने बताया कि वह करीब 7:00 बजे मवेशी लेकर बीआर 4 जी 9296 से सिवान जिले से नवगछिया पकड़ा हाट से मवेशी ला रहा था, तभी भवानीपुर थाना पुलिस और पशु चिकित्सक खगड़िया जिला के ठाठा थाना के ललित मिश्रा द्वारा अपने आपको मवेशी पदाधिकारी बता कर प्रत्येक ट्रक से 10,000 की अवैध वसूली की गयी. थाना पुलिस और पशु चिकित्सक ने कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो जेल में सड़ा देंगे और तुम्हारे गाड़ी को भी सड़ा देंगे. इस डर से वह लोग भयभीत होकर 10 -10 हजार रुपये देकर मौके से निकले.
कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement