सुलतानगंज : बेखौफ अपराधियों ने सुलतानगंज के कृपानाथ सिंह गली के एक शिक्षिका के घर में घुस कर डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात सहित करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद की चोरी मंगलवार को कर ली.
अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब शिक्षिका घर में ताला लगा कर मेला डयूटी करने गयी थी. घटना दिन के 12 बजे के करीब बतायी जा रही है. शिक्षिका जब मेला डयूटी से घर लौटी, तो घर का ताला टूटा देख, वह सन्न रह गयी. शिक्षिका प्रभा देवी ने बताया कि पति सुबह ही डयूटी करने घर से चले गये थे. वह घर में अकेली थी. ताला लगा कर करीब 10 बजे श्रावणी मेला का डयूटी करने चली गयी.
करीब एक बजे वापस लौटी, तो घर का ताला टूटा पाया. चोर घर के पीछे दीवार फांद कर खिड़की के सहारे घर के अंदर प्रवेश किये हैं. जिस कमरे में गोदरेज था, उसी कमरा का ताला तोड़ा गया. गोदरेज के लॉकर को तोड़ कर सोना का चेन, कान का चार बाली, कंगना, बेसर, पांच पायल सहित सभी जेवरात ले गये. जेवरात के अलावा नकद 15 से 20 हजार रुपये भी ले गये. गोदरेज का सारा सामान निकाल कर कमरा में इधर-उधर फेंक दिया था. कमरा के कई सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. शिक्षिका ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को चार से पांच बार जानकारी दी, लेकिन तीन घंटे बाद भी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.