मान मंदिर में सुबह श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, तो शाम को 51 किलो ईख, 51 किलो दूध, 11 किलो दही, पांच किलो गुड़, तीन किलो शहद से अभिषेक हुआ. पुजारी रमेशचंद्र झा के संचालन में पांच पंडितों ने वैदिक विधान से पूजन किया. रात्रि में श्रद्धालुओं को शरबत व अन्य प्रसाद का वितरण किया गया. स्थानीय कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया.
151 लीटर गंगा जल व 41 लीटर ईख रस से अभिषेक
भागलपुर. कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में प्रात: काल से ही रुद्राभिषेक कार्यक्रम शुरू हो गया था. महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में 11 पंडितों ने शृंगार पूजन कराया. 151 लीटर गंगा जल, 41 लीटर ईख रस, 32 लीटर दूध, पांच किलो दही, तीन किलो शहद, तीन किलो घी, तीन किलो शक्कर आदि से रुद्राभिषेक […]
भागलपुर. कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में प्रात: काल से ही रुद्राभिषेक कार्यक्रम शुरू हो गया था. महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में 11 पंडितों ने शृंगार पूजन कराया. 151 लीटर गंगा जल, 41 लीटर ईख रस, 32 लीटर दूध, पांच किलो दही, तीन किलो शहद, तीन किलो घी, तीन किलो शक्कर आदि से रुद्राभिषेक कराया गया. इसके बाद शृंगार पूजन हुआ.
पुआल व उपला से शृंगार : चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में बाबा भोलेनाथ का शृंगार पुआल, रंग-अबीर व उपला से किया गया. श्रद्धालुओं ने जहां जलाभिषेक किया, तो मशीन से दूध द्वारा अभिषेक हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement