27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहिए ब्लीिचंग, छिड़क रहे चूना

व्यवस्था बेपटरी. शहर में मच्छरों का प्रकोप, रखी-रखी जंग खा रहीं मशीनें कूड़े व जलजमाव से महामारी की आशंका भागलपुर : शहर में बारिश के बाद निकले धूप और उमस भरी गरमी से शहरवासी परेशान तो हैं ही, वहीं निगम के सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कूड़ा ढोने के लिए लाया गया गया ऑटो ट्रीपर […]

व्यवस्था बेपटरी. शहर में मच्छरों का प्रकोप, रखी-रखी जंग खा रहीं मशीनें

कूड़े व जलजमाव से महामारी की आशंका
भागलपुर : शहर में बारिश के बाद निकले धूप और उमस भरी गरमी से शहरवासी परेशान तो हैं ही, वहीं निगम के सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कूड़ा ढोने के लिए लाया गया गया ऑटो ट्रीपर निगम परिसर में जंग खा रहा है. शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले में सही तरीके से नालों की सफाई नहीं हो रही है. शहर में सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई व्यवस्था नहीं होने और बारिश के बाद कई जगहों पर पानी के जमाव के कारण मच्छरों का प्रकेाप बढ़ गया है.
अभी के समय में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. लेकिन इस सबसे निगम बेपरवाह है. निगम के पास मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए सात छोटी और एक बड़ी फॉगिंग मशीन है. इसके अलावा साइकिल पर रख कर छिड़काव वाली मशीन भी है. लेकिन इन मशीनों से फॉगिंग केवल तभी होती है जब कोई बड़े अधिकारी और मंत्री शहर आते हैं. अन्य दिनों में मशीन से न मुख्य मार्ग और न ही गली-मोहल्ले में छिड़काव किया जाता है. इसी तरह मशीन खाती रहती है. साइकिल वाला मशीन तो चली भी नहीं और खराब हो गयी.
कूड़ा उठाव के बाद नहीं होता है ब्लीचिंग-चूने का छिड़काव
कूड़ा उठाव के बाद भी शहर में ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हो रहा है. जबकि नियम यह है कि कूड़ा उठाव के बाद ब्लीचिंग का छिड़काव हो, ताकि उस जगह कूड़े की बदबू और महामारी का खतरा नहीं रहे. लेकिन कूड़ा उठाव और झाडू लगाने के बाद भी ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें