13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में संविदा पर बहाल कर्मियों की हो रही जांच : कुलपति

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल में संविदा पर बहाल कर्मियों की फाइल की जांच की जा रही है. राजभवन रेगुलेशन का उल्लंघन किया गया है. एेसे लोगों की संख्या 60 से अधिक है. उनलोगों की फाइल की जांच की जायेगी. संबंधित विभाग के […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने कहा कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल में संविदा पर बहाल कर्मियों की फाइल की जांच की जा रही है. राजभवन रेगुलेशन का उल्लंघन किया गया है. एेसे लोगों की संख्या 60 से अधिक है. उनलोगों की फाइल की जांच की जायेगी. संबंधित विभाग के अधिकारी से उस कर्मी के बारे में फीडबैक मिलने के बाद ही नये सिरे से संविदा पर रखा जायेगा. इसके लिए फिर से विज्ञापन व इंटरव्यू होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग के पेंडिंग काम को देखते हुए पांच लोगों को संविदा पर रखा गया था.

इसे लेकर चारों ओर हाय तोबा मची है. लेकिन यह सवाल नहीं उठाया जा रहा है कि पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल के दौरान नियम का उल्लंघन कर 60 से अधिक लोगों को विवि में कैसे बहाल किया गया है. माननीय सदस्यों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. लेकिन परीक्षा विभाग में पांच लोगों को संविदा पर बहाल किये जाने से उनको परेशानी हो रही है. हालांकि उन पांच संविदा कर्मी की संविदा रद्द करने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया है. बाकी 60 से अधिक संविदा कर्मियों पर भी जांच रिपोर्ट आने के बाद रद्द करने पर विचार किया जायेगा. कुलपति ने बताया कि शिक्षकों का प्रमोशन नहीं रुकेगा. सिंडिकेट की आगामी बैठक में इसे पारित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा बोर्ड से निर्णय आने के बाद विवि पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा लेने जा रही है. विवि में पहले से ही सत्र विलंब चल रहा है. उनकी प्राथमिकता में सत्र नियमित करना था. विशेष परिस्थिति में परीक्षा लेने का प्रावधान विवि को है. इसके लिए ही परीक्षा बोर्ड बनाया गया है. लेकिन माननीय सदस्यों के द्वारा विवि पर गलत आरोप लगाया जा रहा है.
पूर्व वीसी प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल का मामला
जांच रिपोर्ट आने के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें