19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख की जद में रहेगा हर विभाग समाहरणालय

जिलाधिकारी सहित प्रत्येक प्रभारी पदाधिकारी देख सकेंगे फुटेज ड्यूटी के बीच में गायब रहनेवाले कर्मी पर रहेगी पैनी निगाह बायोमीट्रिक अटेंडेंस से जुलाई का मिलेगा वेतन, मैनुअल प्रक्रिया खत्म भागलपुर : जिला समाहरणालय का हरेक विभाग तीसरी आंख की जद में रहेगा. इस तरह ड्यूटी के दौरान विभाग से गायब रहनेवाले कर्मी बच नहीं पायेंगे. […]

जिलाधिकारी सहित प्रत्येक प्रभारी पदाधिकारी देख सकेंगे फुटेज

ड्यूटी के बीच में गायब रहनेवाले कर्मी पर रहेगी पैनी निगाह
बायोमीट्रिक अटेंडेंस से जुलाई का मिलेगा वेतन, मैनुअल प्रक्रिया खत्म
भागलपुर : जिला समाहरणालय का हरेक विभाग तीसरी आंख की जद में रहेगा. इस तरह ड्यूटी के दौरान विभाग से गायब रहनेवाले कर्मी बच नहीं पायेंगे. प्रत्येक विभाग के गतिविधि की फुटेज जिलाधिकारी के केबिन के अलावा संबंधित विभाग के प्रभारी पदाधिकारी के सामने भी दिखाई देगा. कर्मचारियों की हाजिरी को दुरुस्त करने के लिए जुलाई से बायोमीट्रिक अटेंडेंस को भी सख्ती से लागू कर दिया है. पिछले दो माह से बायोमीट्रिक पंच का ट्रायल चल रहा था, जिसमें तकनीकी दिक्कत को दूर कर दिया गया. वर्तमान में सुबह के समय ड्यूटी पर होने के बाद कर्मी बगैर बताये गायब हो जाते हैं.
इस कारण कोई काम के सिलसिले में संबंधित विभाग में आनेवाले लोग चक्कर काटते रहते हैं. अगर लोग विभाग के कर्मी को लेकर वरीय पदाधिकारी से शिकायत भी करते थे तो उन कर्मी के खिलाफ गायब होने का पुख्ता सबूत नहीं मिल पाता था. इस कारण कर्मी बच जाते थे. सीसीटीवी के लगने से मामले में लगाम लग जायेगा.
बड़े कमरे में अधिकतम चार तो छोटे कमरे में दो कैमरे लगेंगे
समाहरणालय के बड़े कमरे वाले विभाग में अधिकतम चार और छोटे कमरे वाले विभाग में दो कैमरे से मॉनीटरिंग होगी.
डीआरडीए में बायोमीट्रिक अटेंडेंस से बन रहा वेतन : डीआरडीए में बायोेमेट्रिक अटेंडेंस से वेतन बन रहा है. इसमें निर्धारित घंटे की नौकरी एक दिन में नहीं होनेवाले के वेतन काटे जा रहे हैं. इस तरह का प्रावधान समाहरणालय के बायोमीट्रिक अटेंडेंस में भी होगा. जिला स्थापना शाखा ने अटेंडेंस से मिलनेवाले डाटा को एकत्र करके उपस्थिति का विवरणी बनायेगा.
फिलहाल निबंधन विभाग की हलचल देखते हैं डीएम : डीएम के चैंबर में निबंधन विभाग की लाइव फुटेज देखने का प्रावधान है. निबंधन विभाग की रजिस्ट्री प्रक्रिया की मॉनीटरिंग डीएम अपने एलसीडी पर देखते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें