बढ़ी परेशानी. लगातार हो रही बारिश से गंगा-कोसी के जलस्तर में भारी वृद्धि
Advertisement
गोपालपुर में स्पर 05 में भीषण कटाव
बढ़ी परेशानी. लगातार हो रही बारिश से गंगा-कोसी के जलस्तर में भारी वृद्धि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है. इससे नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के स्पर पांच के भीषण कटाव शुरू हो गया है. साथ ही स्पर पांच की बोल्डर […]
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है. इससे नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के स्पर पांच के भीषण कटाव शुरू हो गया है. साथ ही स्पर पांच की बोल्डर पिचिंग में धंसान भी आ गया है. सैदपुर और गोपालपुर के ग्रामीण दहशत में हैं. उधर खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में कटाव नहीं रुक रहा है, तो मदरौनी में कटाव का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. उधर कहलगांव में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
नवगछिया : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने गोपालपुर में स्पर 05 के समीप भीषण कटाव शुरू हो गया है. स्पर के पास बोल्डर पिचिंग में भी धंसान शुरू हो गया है. इससे कटाव का खतरा बढ़ गया है. गोपालपुर, सैदपुर, करारी तिनटंगा व आसपास के अन्य गांवों के अलावा गोपालपुर थाना, प्रखंड कार्यालय व पीएचसी के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीण दहशत में हैं.
हालांकि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंता कटाव निरोधी कार्य करा रहे हैं. कटाव स्थल पर ट्रकों से बोल्डर गिराया जा रहा है. जीओ बैग, एनसी बैग, बंबू रॉल के जरिए कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
रास्ते में कीचड़ व जलजमाव से सामग्री ले जाने में परेशानी : बारिश के कारण कटाव स्थल तक जाने बाले रास्ते में जलजमाव और किचड़ हो जाने से ट्रकों से कटाव स्थल पर सामग्री ले जाने में काफी मुश्किल हो रही है. कटाव स्थल पर विभाग के पदाधिकारियों को पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.
जिला प्रशासन ने विभाग को दिया चौकस रहने का निर्देश : गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को चौकस रहने का निर्देश दिया है. गोपालपुर मदरौनी एवं खरीक में कटाव रोधी कार्य कराया जा रहा है.
सिंहकुंड नहीं रुक रहा कटाव : खरीक के सिंहकुंड में जिलेबिया मोड़ के पास सप्ताह भर से हो रहे कटाव में अब तक दर्जनों घर कोसी के गर्भ में समा चुके हैं. यहां कटाव रोकने में विभाग पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement