भागलपुर : सबौर प्रखंड अंतर्गत लैलख के ग्रामीणों ने गांव में चल रहे उच्च विद्यालय की स्थापनानुमति रद्द नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है. पांच सालों से आंदोलनरत ग्रामीणों ने भागलपुर प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि बीइओ सबौर,बीडीओ सबौर, डीपीओ आरएमएसए शिक्षा विभाग, डीइओ और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जांच के मुताबिक उवि लैलख फर्जी है. इस आधार पर स्कूल को आवंटित कोड निरस्त किया जा चुका है.
मगर अभी तक स्थापनानुमति रद्द नहीं की गयी है. इस विद्यालय की स्थापनानुमति रद्द नहीं हुई और मध्य विद्यालय लैलख को उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित नहीं किया गया तो 14 जुलाई को ग्रामीणों द्वारा मवि के प्रांगण में आत्मदाह करेंगे. यह अल्टीमेटम ग्रामीणों ने दिया है.