सोमवार को सावन का होगा शुभारंभ, सोमवार को ही सावन का समापन
Advertisement
अद्भुत संयोग लेकर आ रहा सावन महीना
सोमवार को सावन का होगा शुभारंभ, सोमवार को ही सावन का समापन भागलपुर : इस बार सावन का शुभारंभ सोमवार को हो रहा है. इसके साथ ही सावन और भी कई अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है. श्रवणा नक्षत्र में सावन की पूर्णिमा के साथ सोमवार को समापन भी हो रहा है. . इस साल […]
भागलपुर : इस बार सावन का शुभारंभ सोमवार को हो रहा है. इसके साथ ही सावन और भी कई अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है. श्रवणा नक्षत्र में सावन की पूर्णिमा के साथ सोमवार को समापन भी हो रहा है. . इस साल सावन महीने में 5 सोमवार है. सावन महीना सोमवार 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. 10 जुलाई , 17 जुलाई , 24 जुलाई , 31 जुलाई व 7 अगस्त को सोमवार शिव पूजा और व्रत के दिन आयेंगे. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि इस वर्ष पांच सोमवार,
पांच शनिवार व पांच रविवार है. श्रावण पूर्णिमा के दिन श्रवणा नक्षत्र है. उसी दिन चंद्रग्रहण भी लग रहा है. इसलिए सात अगस्त को रक्षाबंधन भद्रा के बाद दिन में 10:30 बजे के बाद है. साथ ही चंद्रग्रहण का सूतक उसी दिन दोपहर 1:52 बजे शुरू हो जायेगा. इसलिए 10:30 से 1:52 के बीच में ही रक्षाबंधन का कार्य संपन्न कर लेना चाहिए. 20 जुलाई गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का सूर्य दिन में 3:03 बजे आयेगा और रविवार 23 जुलाई को संक्रांति एवं रवि की अमावस्या खप्पर नामक योग पैदा कर रहा है. इसलिए इसके प्रभाव से भीषण बारिश, बाढ़ एवं प्राकृतिक घटनाएं घट सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement