नवगछिया : नवगछिया के विभिन्न मंडियों में रविवार को परवल के मूल्य में तेजी आयी है.जाह्नवी चौक के हाई लेवल सब्जी मंडी में सुबह दो रुपये से बाजार खुला और दोपहर तक 2 रुपये पर ही बंद हुआ. बिहपुर के लतीपुर आढ़त पर सुबह 2.50 रुपये से बाजार खुला और दोपहर तक तीन रुपये पर जाकर बाजार बंद हुआ. लतीपुर स्थित एक आढ़त के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात मूसलधार बारिश होने के बाद अधिकतर किसान सुबह खेतों पर नहीं गये और परवल की तुड़ाई नहीं किये. इस कारण आढ़त में परवल की आमद कम हुई, जिस कारण रेट चढ़ा रहा. सोमवार को अगर मौसम ठीक रहा तो परवल के भाव में गिरावट आने की संभावना है.
Advertisement
तीन रुपये पर बंद हुआ परवल का बाजार
नवगछिया : नवगछिया के विभिन्न मंडियों में रविवार को परवल के मूल्य में तेजी आयी है.जाह्नवी चौक के हाई लेवल सब्जी मंडी में सुबह दो रुपये से बाजार खुला और दोपहर तक 2 रुपये पर ही बंद हुआ. बिहपुर के लतीपुर आढ़त पर सुबह 2.50 रुपये से बाजार खुला और दोपहर तक तीन रुपये पर […]
जेडीयू का एक दल अनुमंडल पदाधिकारी से मिला. परवल किसानों की समस्या को लेकर शनिवार को इस्माइलपुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर परवल किसानों की समस्याओं को रखा. मौके पर उनके साथ जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू भी मौजूद थे. गुलशन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि इन दिनों परवल किसान आत्महत्या करने के कगार पर आ गये हैं.
खेती का लागत भी बाजार से वसूल नहीं हो रहा है. इसे देखते हुए किसानों के बैंक के ऋण को माफ करने की पहल की जाये. अनुमंडल पदाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद पता चला है खासकर भागलपुर मंडी में बिचौलिए हावी हैं, जो किसानों के हक को मार रहे हैं. यह कतई नहीं होने दिया जायेगा.
आढ़तों में 2 तो भागलपुर में 10 रुपये परवल क्यों
इन दिनों में ग्राहकों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि जब आढ़त पर परवल इतने सस्ते हैं, तो भागलपुर के मंडियों में परवल 10 रुपये प्रति किलो क्यों है. आढ़त के संचालकों ने कहा कि भागलपुर शहर के विभिन्न मंडियों में बिचौलियों का दबदबा है, इस कारण सस्ती सब्जियां महंगी हो जा रही है. मालूम हो कि नवगछिया के विभिन्न मंडियों में परवल का खुदरा मूल्य पांच रुपया प्रति किलो है. जानकार बता रहे हैं कि यह वाजिब है, लेकिन भागलपुर के मंडियों में 10 रुपये प्रति किलो परवल किसी भी सूरत में जायज नहीं है. भागलपुर में परवल का वाजिब मूल्य छह से सात रुपया प्रति किलो होना चाहिए. जदयू की टीम ने रविवार को सुबह विभिन्न आढ़तों पर पैनी नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement