भागलपुर : भागलपुर के रेस्टोरेंट में उपभोक्ताओं को हर डिश पर तीन प्रतिशत तक का फायदा मिला. हालांकि जीएसटी लागू होने के पहले दिन सामान्य ग्राहक आये. आदमपुर के एक रेस्टोरेंट के संचालक सचिन राज ने बताया कि जीएसटी नंबर आ गया है. सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है. फिर भी लोगों को मैनुअल बिल पर तीन प्रतिशत तक का फायदा दिया गया.
चूंकि पहले 21 प्रतिशत तक का टैक्स लिया जाता था और अब जीएसटी आने पर 18 प्रतिशत तक ही टैक्स का प्रावधान है. वहीं बड़ी पोस्टऑफिस व कचहरी परिसर के रेस्टोरेंट के संचालक बंटी शर्मा ने बताया कि उनके यहां भी 18 प्रतिशत ही टैक्स लिया जा रहा है.