भागलपुर : नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. शुक्रवार को डीआरडीए में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इस दिन कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत व सुल्तानगंज नगर परिषद में भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने शांति व विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित बलों की प्रतिनियुक्ति के संयुक्तादेश जारी कर दिये हैं.
शहर के प्रमुख आठ स्थलों पर वरीय प्रभार में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी अधिकारी सुबह आठ बजे से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बैरियर व बैरिकेडिंग, सिविल सर्जन को एंबुलेंस व चिकित्सक, नगर आयुक्त को पीने के पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी भागलपुर संपूर्ण क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे.