10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया ने खुद को गोली से उड़ाया !

शिक्षक हत्याकांड . बेटे की हत्या कर भागे पिता का पता नहीं, गांव में हो रही चर्चा सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन महेशी गांव में सोमवार की रात पूर्व मुखिया रवींद्र यादव द्वारा अपने ही बेटे की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. बुधवार को […]

शिक्षक हत्याकांड . बेटे की हत्या कर भागे पिता का पता नहीं, गांव में हो रही चर्चा

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन महेशी गांव में सोमवार की रात पूर्व मुखिया रवींद्र यादव द्वारा अपने ही बेटे की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार को पूरे दिन मृतक के घर रिश्तेदारों और शुभचिंतकों का आना-जाना जारी रहा.
सुलतानगंज : पैन महेशी गांव में बुधवार को यह चर्चा हाेती रही कि अपने बेटे की हत्या कर भागे पूर्व मुखिया ने तिलकपुर बहियार में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रवींद्र यादव अपराधियों के भी निशाने पर : पूर्व मुखिया रवींद्र यादव पूर्व में शातिर अपराधी रह चुका है. सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में कुछ अपराधियों से उसका विवाद भी हुआ है. बेटे की हत्या कर भागने के बाद अब उसके परिजनों को इस बाबत की आशंका है कि कहीं अपराधी उसे निशाना न बना ले.
इधर पूर्व मुखिया की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम गठित : बेटे की हत्या करने वाले पूर्व मुखिया रवींद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की है. टीम में पुअनि गगन कुमार व देव कुमार को रखा गया है. अंचल इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार को जगह-जगह उसके छिपने के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी. पूर्व मुखिया पर हत्या, आर्म्स एक्ट, अपहरण, रंगदारी,लूट जैसे कई संगीन मामले थाने में दर्ज हैं.
सबके मन में यही सवाल, बाप ने क्यों मारा बेटे को : मुकेश की हत्या से घर से लेकर बाहर के लोग हतप्रभ हैं. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर पूर्व मुखिया रवींद्र यादव ने अपने ही बेटे की हत्या क्यों कर दी.
शाम को घर में ही चलायी थी गोली : परिजनों ने बताया कि घटना के दिन पूर्व मुखिया दिनभर नशे में था. शाम को उसने घर पर एक गोली चलायी थी. उस वक्त घर पर मौजूद उसके बेटे मनोज व अन्य लोगों ने उसे समझा कर शांत कर दिया था. पूर्व मुखिया ने अपनी पत्नी मंजू देवी से पूछा था कि मुकेश कहां है. मंजू देवी ने मुकेश के बारे में कुछ नहीं बताया था. मुकेश की पत्नी भी ससुर की इस हरकत से अनजान थी. मृतक मुकेश की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि पिता-पुत्र में किस बात का विवाद था,
इस बारे में पति ने मुझे कभी कुछ नहीं बताया था. लेकिन, मुकेश के अन्य भाई पिता से हमेशा दूर रहने की हिदायत देते थे. रवींद्र के एक पुत्र ने बताया कि अगर पिता के पास और गोली होती, तो वह और बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. उसके पास तीन गोलियां थीं, जिनमें से एक उसने शाम में ही घर पर चला दी थी. बची दो गोलियाें में से एक से उसने मुकेश को मौत के घाट उतार दिया और दूसरी छोटे बेटे पर चलायी.
गोली खत्म हुई, तो घरवालों पर चाकू लेकर दौड़ा : जब गोली खत्म हो गयी, तो रवींद्र यादव चाकू से हमला कराने के लिए घर के अन्य लोगों पर दौड़ा. लेकिन, उसके बड़े बेटे मनोज ने उसे कब्जे में लेकर चाकू छीना. चाकू छीनने के दौरान ही मनोज का हाथ जख्मी हो गया. मुकेश व जख्मी छोटू को अस्पताल ले जाने व संभालने के दौरान रवींद्र मौके से फरार हो गया. बुधवार को परिजन ने रवींद्र की भी काफी खोजबीन की, लेकिन वहं कहीं नहीं मिला.
पूर्व मुखिया को हथियार व गोली उपलब्ध कराने वाले की तलाश
पूर्व मुखिया रवींद्र यादव को घटना के दिन 10 बजे लोगों ने हथियार लहराते देखा था. वह कई बार हथियार लेकर महेशी चौक पर भी गया था. उसके पास हथियार देख लोग किसी अनहोनी घटित होने की आशंका से सहम गये थे.
अपराधी ने उपलब्ध करायी गोली व हथियार : ग्रामीणों में चर्चा है कि रवींद्र यादव को एक अपराधी ने हथियार व गोली उपलब्ध करायी थी. बताया जाता है कि घटना वाले दिन अापराधिक छवि के लोग कई बार रवींद्र के दरवाजे पर भी आये थे. दरवाजा पर शराब की पार्टी भी चली थी. घर वालों ने इस ओर खास ध्यान नहीं दिया, क्योंकि अपराधी किस्म के लोग अक्सर रवींद्र यादव से मिलने आया करते थे.
दोपहर बाद से मुकेश को खोज रहा था रवींद्र यादव: दोपहर बाद तीन बजे के बाद जब रवींद्र यादव मुकेश की खोजबीन करने लगा, तो मनोज ने यह कहकर कि मुकेश बाहर गया है, उसे शांत करा दिया था. मनोज ने पिता को बताया था कि मुकेश सरकारी काम से तीन-चार दिन के लिए बाहर गया है. मनोज ने कहा कि जो भी मामला है, मुकेश के आने के बाद सुलझा लिया जायेगा.
अनाज बेचने से गुस्से में था पूर्व मुखिया : शिक्षक मुकेश की हत्या को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्च हो रही है. कहा जा रहा है कि अनाज बेचने से पूर्व मुखिया गुस्से में था. रवींद्र यादव की पत्नी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि खाद वाले का बकाया पैसा देने के लिए 17 क्विंटल गेहूं बेचा गया था. इससे क्रोधित होकर वह मुकेश को खोज रहा था. लेकिन, घर वालों को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि वह मुकेश की हत्या कर सकता है.
मुकेश का हुआ अंतिम संस्कार
सुलतानगंज के श्मशान घाट पर बुधवार को मुकेश का अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उसके इकलौते पुत्र हिमांशु कुमार ने दी. मुकेश को चार पुत्री व एक पुत्र है. सभी छोटे हैं.
बीआरसी में शोकसभा : शिक्षक मुकेश की मौत पर बुधवार को बीआरसी में शिक्षक संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन राम, अराजपत्रित शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता, सचिव शंकर कुमार राम, राज्य प्रतिनिधि शिवशंकर यादव, सचिव प्रभाकर कुमार, बीआरपी प्रदीप कुमार झा, शिक्षक राजेश कुमार, सदाशिव कुमार, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, नितिन कुमार आदि ने मृत शिक्षक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें