17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के एक दिन पूर्व ही भाग गयी लड़की, बैरंग लौटी बरात

शादी करने आयी बरात वापस लौटी, शादी के एक दिन पूर्व ही लड़की घर से भाग गयी. इसको लेकर गांव में कोहराम मच गया है.

लौरिया. शादी करने आयी बरात वापस लौटी, शादी के एक दिन पूर्व ही लड़की घर से भाग गयी. इसको लेकर गांव में कोहराम मच गया है. सारी तैयारियां होने के बाद शादी नहीं हो सकी. थाना क्षेत्र के एक गांव में तेईस जून को शादी आयोजित थी. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. टेंट, मिठाई खाना के साथ बेटी को देने के लिए हर सामग्री, फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, टीबी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गहने सभी सामान की खरीदारी हो गई थी. बताया गया है कि तय तिथि के अनुसार बारात भी ससमय आई, परंतु लड़की के घर से गायब रहने के कारण बारात बगैर शादी के वापस लौट आई. पूरे गांव में लोगों के जुबान पर केवल यहीं चर्चा है. जानकारी के अनुसार शादी के एक दिन पूर्व लड़की अपने घर से गायब थी. इस संबंध में पीड़ित पक्ष के पिता ने लौरिया थाने में अपने लड़की को भगाने का आरोप साठी थाने के वृंदावन गांव निवासी शेख सानू, शेख याकूब, शेख रानू, शेख महफूज, रिजवाना, शेख नसीम, शेख एजाज एवं शेख इरफान पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि लड़की को भगाने संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है. शीघ्र ही लड़की बरामद कर ली जायेगी. अन्य अभियुक्तों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पत्नी को घर से निकाल पति ने रचाई दूसरी शादी इनरवा . मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में दहेज नहीं देने से पति ने अपने ही पत्नी को मारपीट कर घर से निकल दिया और अपनी दूसरी शादी रचा ली है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुरैनिया गांव निवासी मो. मेराज की पत्नी कुशुमतारा खातून ने अपने पति के खिलाफ आवेदन दी है. इसमें पीड़िता ने आवेदन देकर बताया कि मेरी शादी आठ साल पूर्व हुई थी. शादी के समय दो लाख 20 हजार रुपए नगद और 50 हजार की गहना दहेज दिया गया था. अब पति और सास, ससुर ने आठ साल बाद फिर से पांच लाख रुपए का और डिमांड करने लगे. नहीं देने पर प्रत्येक दिन मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया. वहीं दूसरी शादी रचाकर उसे अपने घर में रख रहा है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पति मो. मेराज समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की अग्रसर कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें