21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैब और चोरी की चार बाइकों के साथ पांच चोरों को किया गिरफ्तार

बखरी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गुप्त के आधार पर किए गए कार्रवाई में बखरी थाना की पुलिस ने पांच बाइक चोरों को एक टैब और चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बखरी. बखरी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गुप्त के आधार पर किए गए कार्रवाई में बखरी थाना की पुलिस ने पांच बाइक चोरों को एक टैब और चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.पुलिस हिरासत में पकड़े गए सभी चोर आपस में संपर्क में थे.इसमें एक बाइक पंजाब नंबर की है,जो बनारस से चोरी की गई थी.बाइक चोरों का यह गिरोह विभिन्न जगहों से बाइक चोरी कर बहुत ही कम दाम 10 से 12 हजार रूपए में शराब माफिया के हाथ भेज देते थे.जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले बनारस से पंजाब नंबर की एक हीरो स्पलेंडर बाइक चोरी हुई थी.इनपुट मिला कि वह बाइक बखरी के आसपास ही है.इसके बाद उन्होंने बखरी थाना की टीम को इस टीम का खुलासा करने के लिए लगा दिया,जिसमें सफलता मिली है.एसडीपीओ ने बताया कि बखरी थानान्तर्गत मंगलवार संध्या में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में एक गुप्त सूचना मिली की चकहमीद गाँव के निकट इमादपुर सरकारी स्कूल के सामने 02 मोटरसाईकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की बात करते हुए किसी के आने का इंतजार कर रहे है.प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दिया गया तथा उनके निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में बखरी थाने के अपर थानाध्यक्ष पुअनि उदयशंकर कुमार एवं सशस्त्र बल बखरी थाना के द्वारा सूचनानुसार चकहमीद गाँव के निकट इमादपुर सरकारी स्कूल के पास पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया.पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम बखरी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी दुलारचंद महतो का पुत्र अर्जुन महतो,मक्खाचक निवासी शिवजी महतो का पुत्र सूरज कुमार तथा खगड़िया जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सोनिहार निवासी अजय पटेल का पुत्र गोलू कुमार बताया.पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर स्वीकार किया की इनके पास चोरी की मोटरसाईकिल एवं चोरी का 01 सैमसंग टैब है.वही अपने अन्य दो साथी जो 02 और चोरी की मोटरसाईकिल को लेकर यही पर आने की बात कही.बताया कि उक्त सभी मिलकर चारो मोटसाईकिल को लेकर खगड़िया एवं समस्तीपुर जिला में शराब कारोबारियों को बेचने वाले है.तत्पश्चात दोनों मोटरसाईकिल एवं सैमसंग टैब को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.उनके निशानदेही पर अन्य दोनों अपराधकर्मी बखरी के इस्माइल नगर तांती टोला निवासी मनोज तांती के गौरव कुमार एवं डरहा पुल लौछे रोड निवासी विजय पटेल के पुत्र अंकित कुमार को दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया.डीएसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वही गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.जिससे बाइक चोरी के कई और मामला का खुलासा हो सकता है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में से एक सूरज कुमार कुछ दिन पहले पिस्तौल लहराने के आरोप में जेल चुका है.डीएसपी ने बताया कि बरामद चार गाड़ियों में एक हीरो ग्लैमर डरहा तथा एक हीरो स्पलेंडर में मक्खाचक से चोरी किया गया था.जबकि पंजाब नंबर की हीरो स्पलेंडर बाइक बनारस से चोरी की गई थी.वह बाइक बखरी के एक गैराज के समीप से बरामद किया गया है.वहीं डरहा से एक एवं दो बाइक इमादपुर से बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें